नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर रही है. इसी बीच फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि ऋतिक और सुजैन के बीच भी दूरियां कम हो रही हैं और दोनों इन दिनों साथ-साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं कि बल्कि वो तस्वीरें कह रही हैं जो इस वीकेंड देखने को मिली हैं.




ऋतिक रोशन इस वीकेंड पर सुजैन खान को लेकर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. इस दौरान अक्षय की पत्नी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मौजूद थीं.




मूवी के साथ-साथ इन चारों ने खूब मस्ती भी की.  ट्विंकल खन्ना और सुजैन दोनों ने ये ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.


 






आपको बता दें कि 20 दिसंबर 2000 को ऋतिक और सुजैन ने शादी रचाई थी और 17 साल बाद इन्होंने 2013 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया. लेकिन 'काबिल' के प्रीमियर पर जब दोनों साथ नजर आए तो ये अटकलें लगाई जानें लगीं कि अब दोनों फिर साथ आने वाले हैं.