Akshay Kumar Rajesh Khanna: राजेश खन्ना से मिलने के लिए कभी अक्षय कुमार को करना पड़ा था घंटों इंतज़ार, बाद में बन गए उन्हीं के दामाद
स्ट्रगल के दिनों में अक्षय कुमार हर उस शख्स से मिलने जाया करते थे जो उन्हें फिल्मों में एक ब्रेक दे दे. इसी क्रम में अक्षय कुमार एक बार राजेश खन्ना के पास भी पहुंचे थे.
![Akshay Kumar Rajesh Khanna: राजेश खन्ना से मिलने के लिए कभी अक्षय कुमार को करना पड़ा था घंटों इंतज़ार, बाद में बन गए उन्हीं के दामाद Akshay Kumar used to wait for meeting Rajesh Khanna then he married his daughter Twinkle Khanna Akshay Kumar Rajesh Khanna: राजेश खन्ना से मिलने के लिए कभी अक्षय कुमार को करना पड़ा था घंटों इंतज़ार, बाद में बन गए उन्हीं के दामाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/2040632ff7a78ea9e5eb37dbc6b72849_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Rajesh Khanna Meeting: अक्षय कुमार का नाम आज इंडस्ट्री के टॉप के स्टार्स में शुमार है. अक्षय आज बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार भी हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए अक्षय कुमार को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. आज हम आपको अक्षय कुमार के स्ट्रगल के दिनों का एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्ट्रगल के दिनों में अक्षय कुमार हर उस शख्स से मिलने जाया करते थे जो उन्हें फिल्मों में एक ब्रेक दे दे. इसी क्रम में अक्षय कुमार एक बार राजेश खन्ना के पास भी पहुंचे थे. ख़बरों की मानें तो अक्षय कुमार को कहीं से पता चला था कि काका एक फिल्म बनाने वाले हैं.
इस फिल्म का नाम ‘जय शिव शंकर’ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार भी इस फिल्म का ऑडिशन देने के लिए राजेश खन्ना के बंगले पर गए थे. अक्षय कुमार कई घंटे वहां खड़े भी रहे लेकिन उनकी मुलाकात राजेश खन्ना से नहीं हो पाई थी.
बताते हैं कि यह फिल्म चंकी पांडे को ऑफर कर दी गई थी और अक्षय कुमार के हिस्से सिर्फ मायूसी ही आई थी. हालांकि, यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी थी लेकिन इस बीच ऑडिशन देने पहुंचे अक्षय कुमार की मुलाकात राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से ज़रूर हो गई थी.
कहते हैं कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को कुछ टिप्स दिए थे, साथ ही उन्हें मोटिवेट भी किया था. समय का फेर देखिए कि आगे चलकर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के बड़े स्टार बन गए और उनकी शादी राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से ही हुई. बताते चलें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी.
यह भी पढ़ें
IN PICS: डांस क्लास से निकली अनन्या पांडे को बच्चों ने घेरा, एक्ट्रेस का रिएक्शन जीत लेगा आपका दिल
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने शेयर की पीएम मोदी की बच्चे के साथ वीडियो, कहा- दिल खुश हो गया...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)