BOX OFFICE: दूसरे हफ्ते में भी दमदार कमाई कर रही है अक्षय कुमार और विद्या बालन की ‘मिशन मंगल’
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘मिशन मंगल’ ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.83 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और विद्या बालन की मल्टी स्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ दूसरे हफ्ते में भी जोरदार कमाई कर रही है. फिल्म ने दूसरे रविवार को 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया है और इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 164 करोड़ के पार चली गई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘मिशन मंगल’ ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.83 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया, जबकि शनिवार को फिल्म ने 13.32 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. फिल्म को लेकर लोगों में किस कदर दीवानगी है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को ‘मिशन मंगल’ ने 15.30 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 164.61 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.
#MissionMangal is displaying strong legs at the BO... Continues to surprise with solid trending on [second] Sat and Sun... No action / commercial trappings, yet the numbers are truly outstanding... [Week 2] Fri 7.83 cr, Sat 13.32 cr, Sun 15.30 cr. Total: ₹ 164.61 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2019
‘मिशन मंगल’ के कारोबार पर नज़र दौड़ाएं तो पता चलता है कि फिल्म ने 50 करोड़ महज़ तीन दिनों में कमा लिए थे. इसके अलावा 100 करोड़ क्लब में जगह बनाने में इस फिल्म को सिर्फ पांच दिनों का वक्त लगा. इसके बाद अब 150 करोड़ का आंकड़ा भी फिल्म ने 11वें दिन ही छू लिया है. फिल्म की दूसरे वीकेंड की कमाई के बाद इसे सुपरहिट का तमगा भी मिल गया है. इस साल कमाई के मामले में अक्षय की ये फिल्म चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
#MissionMangal biz at a glance... Week 1: ₹ 128.16 cr [8 days] Weekend 2: ₹ 36.45 cr Total: ₹ 164.61 cr India biz. SUPER-HIT.#MissionMangal benchmarks... Crossed ₹ 50 cr: Day 3 ₹ 100 cr: Day 5 ₹ 150 cr: Day 11 India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2019
अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और नित्या मेनन और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं. ये फिल्म इन सभी कलाकारों के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. ‘मिशन मंगल’ का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. ये फिल्म साल 2013-14 के मंगल मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) की कहानी दिखाई गई है.
यहां देखें फिल्म का गाना...