नई दिल्ली: अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन मंगल' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. जगन शक्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 'इसरो' के वैज्ञानिकों की उस कोशिश को दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने मार्स पर पहुंचने की ज़िद की थी. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन और तारा शिंदे की कहानी दिखाई गई, जिनकी मार्स पर पहली सैटेलाइन भेजने में अहम भूमिका रही थी.
अक्षय कुमार ने फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "ये सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक मिसाल है, उस नामुमकिन सपने की जिसे मुमकिन किया इंडिया ने. मिशन मंगल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है."
ट्रेलर में अक्षय कुमार मार्स मिशन के लिए अपनी टीम में जोश भरते नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर काफी इंस्पाइरिंग है. विज़ुअली ट्रेलर काफी दमदार है. ट्रेलर में अक्षय कुमार कहते हैं कि बिना एक्सपेरिमेंट के कोई साइंस नहीं है, एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आपको साइंटिस्ट कहने का कोई हक नहीं. अक्षय के इसी दमदार डायलॉग से इस दमदार ट्रेलर की शुरुआत होती है.
फिल्म में राकेश धवन की भूमिका अक्षय कुमार निभा रहे हैं, जबकि तारा शिंदे की भूमिका में अभिनेत्री विद्या बालन हैं. इसके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. ट्रेलर में इन सभी सितारों की झलक दिखाई गई है.
यहां देखें ट्रेलर...