VIDEO: अक्षय कुमार बोले- रिटायर होकर बस जाऊंगा कनाडा, पुराना वीडियो हो रहा है वायरल
नागरिकता और वोट न करने को लेकर सुर्खियों में आए अक्षय कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसी वीडियो को लेकर अक्षय कुमार ने अपना रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नागरिकता को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. लोकसभा चुनाव में वोटिंग ना करने को लेकर अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. इसके बाद अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा पोस्ट लिखा और साफ कर दिया कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है. अब अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार अपना रिटायरमेंट प्लान बता रहे हैं.
वोट ना डालने के विवाद से दुखी अक्षय कुमार बोले- मैं कनाडा का नागरिक हूं
अक्षय कुमार का ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन उनकी नागरिकता को लेकर उठे विवाद के बाद ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं कि "मैं आप सभी को बता दूं कि ये मेरा घर है. टोरोंटो मेरा घर है. मैं इंडस्ट्री से रिटायर होने के बाद मैं कनाडा में शिफ्ट हो जाऊंगा और यही पर रहूंगा."
कनाडाई नागरिक होने के कारण क्या राष्ट्रीय पुरस्कार पाने की योग्य नहीं हैं अक्षय कुमार?
यहां पर देखें सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो.
"Toronto is my home, after I retire from this industry I will settle in Canada" pic.twitter.com/Ypet1U0oBJ
— Tarique Anwer (@tanwer_m) May 3, 2019
आपको बता दें कि वोट ना डालने के विवाद से दुखी होने बाद और इस वायरल वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे वाकई समझ नहीं आता कि मेरी नागरिकता में इतनी दिलचस्पी क्यों ली जा रही है और उसे लेकर इतनी नकारात्मकता क्यों फैलाई जा रही है? मैंने न तो कभी यह सच छिपाया और न ही इनकार किया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है. हालांकि यह भी सच है कि बीते 7 सालों में मैं एक बार भी कनाडा नहीं गया हूं. मैं भारत में काम करता हूं और अपने सभी टैक्स यहीं भरता हूं."
मशाल जलाकर विवेक ओबेरॉय ने किया बीजेपी के लिए चुनाव कैंपेन, बोले- अंग्रेजों भारत छोड़ो
उन्होंने आगे लिखा, "इतने सालों में मुझे अपने देश भारत के लिए अपना प्रेम साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन यह देखकर बेहद दुख होता है कि मेरी नागरिकता को फिजूल का मसला बनाया जा रहा है और जबरदस्ती विवादों में घसीटा जा रहा है. यह एक निजी, लीगल और गैर-राजनीतिक मुद्दा है. साथ ही अन्य लोगों के लिए भी यह फिजूल का मुद्दा है. आखिर में मैं यही कहना चाहूंगा कि अपने देश भारत को मजबूत बनाने के लिए मै अपना योगदान देता रहूंगा."
एक्टर सिद्धार्थ ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने के कारण अक्षय कुमार पर साधा निशाना