Akshay Kumar Mother Death: कितना भी बिजी क्यों न रहे अपनी मां के लिए वक्त जरूर निकालते थे Akshay Kumar, ये वीडियो है इस बात का सबूत
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी मां के काफी करीब थे, वो कितना भी बिजी होते थे लेकिन अपनी मां के लिए टाइम निकालना नहीं भूलते थे, वो अक्सर उनके साथ वक्त बिताते देखे जा सकते थे.
![Akshay Kumar Mother Death: कितना भी बिजी क्यों न रहे अपनी मां के लिए वक्त जरूर निकालते थे Akshay Kumar, ये वीडियो है इस बात का सबूत akshay kumar viral video with his mother aruna bhatia Akshay Kumar Mother Death: कितना भी बिजी क्यों न रहे अपनी मां के लिए वक्त जरूर निकालते थे Akshay Kumar, ये वीडियो है इस बात का सबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/d62cbec91395dc9acb7db1b8ee909210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया ने बुधवार की सुबह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. उनकी मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी, 3 सितंबर को अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया जा गया.
जब अरुणा भाटिया की तबियत खराब हुई तो वो लंदन में अपनी फिल्म 'सिंड्रेला' की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन ये खबर सुनते ही तुरंत मुंबई वापस आ गए. अक्षय कुमार अपनी मां के काफी करीब थे, वो अक्सर उनके साथ समय बिताते थे. अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. साल में उनकी 4 से 5 फिल्में रिलीज होती है. वो अपने शेड्यूल के भी काफी पक्के थे. इन तमाम कामों के बावजूद वो अपनी मां के लिए टाइम निकालना नहीं भूलते थे. दो साल पहले अक्षय ने अपने इंस्टा अकाउट पर मां के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो दोनों लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे थे. इस वीडियो में उनकी मां व्हील चेयर पर बैठी थीं.
अक्षय ने इस वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था और लिखा था कि "शूटिंग के बीच वक्त निकाला, ताकि लंदन में मां के साथ कुछ दिन गुज़ार सकूं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने व्यस्त हैं या कितना आगे बढ़ रहे हैं. ये मत भूलें कि वे भी बूढ़े हो रहे हैं. इसलिए जब भी आपको मौका मिले उनके साथ वक्त गुज़ारें."
लेकिन अब उनकी मां अरुणा भाटिया इस दुनिया में नहीं रही. अक्षय कुमार इस वक्त असहनीय दर्द से गुजर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने दुख को फैंस के साथ साझा किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)