15 August Clash: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो रहा है. करीब उनकी 10 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं लेकिन अक्षय मानने वाले कहां हैं. वो एक बार फिर एक फिल्म लेकर आ गए हैं. उन्होंने फिल्म खेल खेल में की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. अक्षय की फिल्मों का किसी ना किसी फिल्म से क्लैश होता है और फिर बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहाल हो जाता है. अक्षय कुमार की खेल खेल में का क्लैश जॉन अब्राहम की वेदा से होने वाला है. ये तीसरी बार होगा जब अक्षय और जॉन सेम डे पर क्लैश कर रहे हैं,


जॉन अब्राहम की वेदा की बात करें तो ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में जॉन के साथ शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया भी नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


अक्षय और जॉन का क्लैश
अक्षय कुमार की खेल खेल में भी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है. इस फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जयसवाल और वाणी कपूर नजर आने वाली हैं.अक्षय और जॉन का क्लैश पहली बार नहीं है. इस बार हैट्रिक लगने वाली है. दोनों का सबसे पहला क्लैश 2018 में हुआ था. जब अक्षय की गोल्ड और जॉन की सत्यमेव जयते रिलीज हुई थी. उसके बाद 2019 में मिशन मंगल और बाटला हाउस का क्लैश हुआ था. अब तीसरी पर 15 अगस्त को क्लैश होने जा रहा है.






पुष्पा 2 भी होगी रिलीज
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म है. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. खेल खेल में और वेदा का क्लैश पुष्पा 2 से होने वाला है. इस फिल्म का बज इतना है कि ये अक्षय और जॉन दोनों को ही साइड कर सकती है.


ये भी पढ़ें: Munjya Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी ‘मुंज्या’, 6 दिन में ही वसूल लिया बजट, 50 करोड़ से रह गई इतनी दूर