Akshay Kumar: आमिर खान की इस फिल्म में साइड रोल करना चाहते थे अक्षय कुमार, ऑडिशन में कर दिया गया था रिजेक्ट
Akshay Kumar: मौजूदा दौर में एक्टर अक्षय कुमार की अदाकारी का काफी बोल-बाला है. लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब खिलाड़ी कुमार अभिनेता आमिर खान की एक फिल्म में साइड रोल के लिए तैयार थे.
![Akshay Kumar: आमिर खान की इस फिल्म में साइड रोल करना चाहते थे अक्षय कुमार, ऑडिशन में कर दिया गया था रिजेक्ट Akshay Kumar was rejected from aamir khan film jo jeeta wohi sikander in 1992 Akshay Kumar: आमिर खान की इस फिल्म में साइड रोल करना चाहते थे अक्षय कुमार, ऑडिशन में कर दिया गया था रिजेक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/5ae525854034217844944c0af8295989_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar: यूं तो अक्षय कुमार मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार एक्टर में से एक हैं. खिलाड़ी कुमार आज के दौर में एक साल में सबसे अधिक फिल्में करते हैं. फैन्स को भी अक्की की इन फिल्मों का इंतजार बड़ी बेसब्री से रहता है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन आमिर की उस फिल्म से अक्की को रिजेक्ट कर दिया गया था और उनकी जगह किसी दूसरे कलाकार को आमिर का साइड हीरो बनाया गया था.
फिल्म जो जीता वहीं सिंकदर में आमिर का साइड हीरो बनना चाहते थे अक्की
साल 1992 में डायरेक्टर मंसूर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म जो जीता वही सिंकदर आमिर खान के करियर के सबसे शानदार फिल्म में से एक थी. दोस्ती, इमोशन और दुश्मनी के ड्रामे से भरपूर इस फिल्म में आमिर के साथ-साथ दीपक तिजोरी, पूजा बेदी और आयशा जुल्का जैसे कलाकार मौजूद थे. दीपिक तिजोरी ने इस फिल्म में आमिर खान के साइड हीरो का रोल किया था, जिसमें किरदार का नाम शेखर मल्होत्रा था. इसी शेखर मल्होत्रा के किरदार के लिए अक्षय कुमार ने 30 साल पहले ऑडिशन दिया था, लेकिन संघर्ष के उन दिनों में अक्की को इस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. यह जानकारी हाल ही में अक्षय ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दी है. बतौर अक्षय दीपक तिजोरी के किरदार के लिए मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया था, जिसमें मैं उनको पसंद नहीं क्योंकि शायद मैं बकवास था. इसलिए वह मौका नहीं मिला. हालांकि डायरेक्टर मंसूर खान अक्की को बकवास कहने से साफ इंकार किया है.
मौजूदा समय में अक्की सबसे बड़े सुपरस्टार
अक्षय कुमार के संघर्ष की कहानी जग जाहिर है. पंजाबी फैमली से नाता रखने वाले अक्की ने कई मीडिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उन्हें एक्टिंग के शुरुआती दिनों में पेट पालने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां तक की ऐसी खबरें भी है कि अक्की ने होटल में बतौर सेफ भी काम किया था. लेकिन अक्षय कुमार ने कभी हार नहीं मानी और 90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन सीन्स के बदौलत खिलाड़ी कुमार ने अपना अलग ही मुकाम बनाया. जिसकी बदौलत आज के दौर में अक्की बॉलीवुड के सबसे से बड़े चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं.
Esha Gupta Photos: ईशा गुप्ता की ये तस्वीरें जो इंटरनेट पर आते ही हो गईं वायरल
Vijay Thalapathy: बीस्ट के बाद Master डायरेक्टर के संग विजय थलापति करेंगे धमाकेदार वापसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)