इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सैनेटरी पैड्स पहनते थे अक्षय कुमार, खुद किया था खुलासा
Akshay Kumar Wear Sanitary Pads: अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सैनेटरी पैड्स पहने थे.
![इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सैनेटरी पैड्स पहनते थे अक्षय कुमार, खुद किया था खुलासा akshay kumar wear pink panty with sanitary pads during padman shooting revealed once इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सैनेटरी पैड्स पहनते थे अक्षय कुमार, खुद किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/22/a2b079cbc44fe3916582796aea7bf3281724302012022355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Wear Sanitary Pads: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कई बायोपिक में काम कर चुके हैं इसके अलावा एक्शन और कॉमेडी में भी उनकी फुल पकड़ है. अक्षय कुमार को एक फुल पैकेज हैं. जो हर तरह की एक्टिंग कर सकते हैं. अक्षय कुमार की साल 2018 में फिल्म पैडमैन आई थी. जिसकी शूटिंग के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया था जिसके बारे में उन्होंने जब इंटरव्यू में बताया था तो हर कोई चौंक गया था. शूटिंग के दौरान अक्षय पिंक पैंटी और सैनेटरी पैड्स पहनते थे. जिसके बाद उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था.
अक्षय कुमार की पैडमैन एक रियल इंसान के जीवन से प्रेरित थी. ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की रियल लाइफ पर बेस्ड थी. जिन्होंने कम लागत में सैनेटरी पैड्स बनाने की की मशीन बनाई थी. उनकी मशीन से कम दाम में सैनेटरी पैड्स बनते थे. जिसके बाद उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था.
पैड्स पहनते थए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के दौरान बताया था कि उन्होंने इस दौरान सैनेटरी पैड्स पहने थे क्योंकि उन्हें इस बारे में आइडिया नहीं था. अक्षय ने कहा था- मुझे भी नहीं पता कि सैनेटरी नैपकिन असुविधाजनक था या नहीं, लेकिन यह एक ऐसी चीज़ है जो एक पुरुष के तौर पर कोई कभी नहीं करेगा. शुरुआत के 30 सेकंड मुझे डर लगा था.
आर बाल्की ने कहा कि अक्षय कुमार ने इसे बहुत खूबसूरत एहसास बताया और कहा कि यह ऐसा कुछ है जो शायद मैं जीवन में फिर कभी नहीं करूंगा लेकिन मैं एक एक्टर के तौर पर इसे एक बार ज़रूर करूंगा.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय का करियर अभी कुछ खास नहीं चल रहा है. उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. 15 अगस्त के मौके पर उनकी फिल्म खेल खेल में रिलीज हुई है ये भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है.
ये भी पढ़ें: थलापति विजय की राजनीति में हुई धमाकेदार एंट्री, 'लियो' स्टार ने पार्टी का फ्लैग और एंथम किया लॉन्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)