Akshay Kumar In Jama Masjid: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आए दिन अपनी किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइलाइट में बने रहते हैं. इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को हाल ही में दिल्ली (Delhi) के जामा मस्जिद (Jama Masjid) इलाके में देखा गया. इस एरिए में उनका जोरदार वेलकम हुआ.
अपकमिंग मूवी की कर रहे हैं शूटिंग
दरअसल अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसी सिलसिले में एक्टर दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में गए. इस मौके पर एक्टर ने ग्रे कलर की शर्ट और नीले रंग की पैंट और चश्मा लगा रखा है.
फैंस हुए एक्साइटेड
जामा मस्जिद इलाके में अक्षय कुमार को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए. अक्षय की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और जोरदार तालियों और सीटियों के साथ उनका वेलकम किया गया.
अक्षय का अंदाज
एक पुरानी इमारत से शूटिंग करने के बाद जैसे ही अक्षय कुमार बाहर आए वैसे ही उन्होंनेअपने फैंस के लिए हाथ हिलाया और अपनी कार की ओर चलते हुए नमस्ते का इशारा भी किया. इसके बाद उनकी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद वो अपनी कार में बैठकर वहां से निकल गए.
इस मूवी की कर रहे हैं शूटिंग
कथित तौर पर अक्षय कुमार 'शंकरा' की शूटिंग कर रहे हैं. इस मूवी के लिए वो उत्तराखंड का सफर भी कर चुके हैं.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बहुत जल्द अपने फैंस को 'बड़े मियां छोटे मियां 2 (Bade Miyan Chote Miyan)', 'ओएमजी: ओह माई गॉड 2 (OMG: Oh My God)', 'सोरारई पोट्टरु' की रीमेक और 'हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3)' जैसी कई मूवीज में नजर आने वाले हैं. एक्टर के तमाम चाहने वालों को उनकी मूवीज (Movies) का बेसब्री से इंतजार है.