Twinkle Khanna Taken Admission In Unversity Of London: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अब भले ही फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आती हैं, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर वो फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. साथ ही एक वो एक ऑथर और कॉलमनिस्ट भी हैं. उनके द्वारा लिखी गई किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ (Mrs. Funnybones) एक बेस्ट सेलिंग बुक है. वहीं अब वो एक एक कोर्स करने के लिए लंदन रवाना हुई हैं.


ट्विंकल खन्ना करेंगी ये कोर्स


ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन’ (University Of London) में एडमिशन लिया है. वो वहां से फिक्शन राइटिंग (Fiction Writing) का कोर्स करने वाली हैं, जिसके लिए वो हाल ही में लंदन के लिए रवाना हुई हैं. उनके साथ उनके पति अक्षय कुमार और दोनों बच्चे आरव और नितारा भी गए हैं.


एक्टर बिताएंगे परिवार के साथ समय


पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार कुछ दिनों तक लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे और सितंबर के आखिर तक वो लंदन में ही रहेंगे. वहीं उसके बाद वो वहां से वापस आ जाएंगे और ट्विंकल ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन’ से अपना कोर्स करेंगी. गौरतलब है कि 9 सितंबर को अक्षय कुमार का 55वां जन्मदिन है, ऐसे में लगता है कि वो इस बार अपने इस खास दिन को परिवार के साथ लंदन में ही मनाएंगे. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि, “माता-पिता अपने बच्चों को विदेश छोड़ने जाते हैं, मैं अपनी पत्नी को छोड़ने जा रहा हूं, वह फिक्शन राइटिंग का कोर्स कर रही हैं.”


इस फिल्म में नज़र आएंगे अक्षय


साल 2022 में अब तक अक्षय कुमार तीन फिल्मों ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey), ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) और ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) में नज़र आए हैं. हालांकि उनकी ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है. वहीं अब वो आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) में नज़र आएंगे. ये फिल्म 24 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें-


Bhojpuri News: एक स्टार जो इस मामले में है सबसे आगे, पवन सिंह, रवि किशन, निरहुआ और खेसारी लाल यादव अभी पीछे


Bharti Singh On Work After Baby: बेटे को छोड़कर काम पर जाने को लेकर बोलीं भारती सिंह, 'नहीं होता Guilty महसूस'