एक्शन, कॉमेडी के बाद अब हॉरर फिल्मों में हाथ आजमाएंगे अक्षय कुमार, लगेगा फ्लॉप फिल्मों में विराम!
Akshay Kumar New Film: अक्षय कुमार अब हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे.
![एक्शन, कॉमेडी के बाद अब हॉरर फिल्मों में हाथ आजमाएंगे अक्षय कुमार, लगेगा फ्लॉप फिल्मों में विराम! akshay kumar will work with priyadarshan in horror film director confirm movie एक्शन, कॉमेडी के बाद अब हॉरर फिल्मों में हाथ आजमाएंगे अक्षय कुमार, लगेगा फ्लॉप फिल्मों में विराम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/881569422b5d0483bb34fc1aac17bb821714118176732355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Horror Film: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. उनकी फिल्मों को अपनी लागत निकालने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है. लंबे समय से अक्षय की हर फिल्म फ्लॉप हो रही है जिसकी वजह से अब वो दूसरे जॉनर में हाथ आजमाने जा रहे हैं. जी हां अब एक्शन-कॉमेडी छोड़ अक्षय ने लोगों को डराने का फैसला कर लिया. अक्षय कुमार अब हॉरर फिल्म में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि प्रियदर्शन डायरेक्ट करने वाले हैं.
अक्षय कुमार की फिल्मों का बुरा हाल चल रहा है उनकी जो भी फिल्म आ रही है वो फ्लॉप हो जा रही है. ऐसे में अब अक्षय को लोग कुछ नया करता देखना चाहते हैं. इस वजह से अक्षय ने हॉरर फिल्म करने के लिए हां कह दी होगी.
प्रियदर्शन ने लगाई मुहर
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. अब 14 साल बाद ये जोड़ी साथ में काम करने जा रही है. प्रियदर्शन ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा-हाल ही में मैंने राम मंदिर पर बनी डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग खत्म की है. जल्द ही ये डॉक्यूमेंट्री रिलीज होगी और अब मैं अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं. प्रियदर्शन ने बताया ये फिल्म एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी और ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी.
कैसी होगी फिल्म
भूल भुलैया जैसी होगी फिल्म? इसके जवाब में प्रियदर्शन ने कहा- वो साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी. ये भारत के पुराने ब्लैक मैजिक पर आधारित होगी. वो जल्द ही अक्षय के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
कई फिल्मों में अक्षय और प्रियदर्शन ने किया काम
ये पहली बार नहीं है कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन साथ में काम कर रहे हैं. इससे पहले ये जोड़ी हेरा फेरी, भागम भाग, दे दना दन, भूल भुलैया जैसी कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था.
ये भी पढ़ें: बिन ब्याहे हुई प्रेग्नेंट फिर 10 साल की शादी के बाद पति लिया तलाक, अब 7 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही ये हसीना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)