17 साल के हुए आरव, बेटे के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने कहा- मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव उनकी शादी के एक साल बाद साल 2002 में पैदा हुए थे. अक्षय-ट्विंकल की एक छह साल की बेटी भी है, जिसका नाम नितारा है.
![17 साल के हुए आरव, बेटे के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने कहा- मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा Akshay Kumar wisheh his son Aarav on his 17th birthday with special message 17 साल के हुए आरव, बेटे के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने कहा- मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/15193250/Aarav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बेटे आरव आज अपना 17वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने अपने बेटे को बेहद खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आरव की एक तस्वीर शेयर कर कहा है कि वो हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर आरव को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "एक चीज़ जो मैंने अपने पिता से सीखी है वो ये कि अगर मुझसे कभी भी कोई गड़गड़ी हुई तो मैं ये कहने की बजाय कि ओह, मेरे पिता तो मुझे मार ही डालेंगे, उनके पास चला जाऊं. आज तुमसे सबसे करीब होने पर लग रहा है कि मैंने वो सही किया. मैं तुम्हें राह दिखाने के लिए हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा. हैप्पी बर्थडे आरव."
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव उनकी शादी के एक साल बाद साल 2002 में पैदा हुए थे. अक्षय-ट्विंकल की एक छह साल की बेटी भी है, जिसका नाम नितारा है. अक्षय अपनी फैमिली के बहद करीब हैं. हमेशा फिल्मों का काम खत्म करने के बाद वो परिवार के साथ छुट्टियों पर जाना नहीं भूलते. अपने जन्मदिन पर भी वो परिवार के साथ विदेश में थे.
पिछले साल आरव के जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार ने उनके साथ एक सेल्फी शेयर की थी और साथ में एक प्यारा सा संदेश भी लिखा था. अब इस बार उन्होंने अपने बेटे का हमेशा साथ देने की बात कही है.
अक्षय कुमार के फिल्मों की बात करें तो हाल ही में आई उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)