इसके कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा, "वो सबसे ज्यादा खुश तभी होती हैं जब अपने पापा की बांहों में होती है और डैडी भी तभी खुश होते हैं और यह दिख रहा है. तुम्हें हमेशा दुनिया की सारी खुशियां मिलें. हैप्पी बर्थडे डार्लिग नितारा."
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से साल 2001 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है जिनका नाम आरव है. हाल ही में अक्षय ने अपने बेटे आरव को भी खास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी.
बॉलीवुड में काम की बात करें तो इस साल उनकी दो फिल्में आने वाली हैं. एक है 'हाउसफुल 4' और दूसरी है 'गुड न्यूज.' बीते रोज़ अक्षय ने ‘हाउसफुल 4’ के कई पोस्टर एक साथ रिलीज़ किए. अब शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा.
ये भी पढ़ें:
कार्तिक आर्यन और तारा सुतारिया हो गए हैं Engaged? तस्वीरें सामने आने के बाद पूछ रहे फैंस
Vogue Beauty Awards में दिखा सितारों का जलवा, आलिया से लेकर सनी लियोनी और मलाइका तक आईं नज़र
Vogue Beauty Awards में बेहद ग्लैमरस अवतार में पहुंची मलाइका अरोड़ा, यहां देखें तस्वीरें