(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
9 साल की हुईं Akshay Kumar की लाडली Nitara, एक्टर ने तस्वीर शेयर कर लिखा– बेटी को गले लगाने से बड़ी कोई खुशी नहीं
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेटी नितारा (Nitara) हाल ही में 9 साल की हो गई है. अक्षय ने अपनी बेटी नितारा के साथ एक सुपर क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए उसे बर्थडे विश किया है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फैमिली से दूर फिल्मों की शूटिंग में बिजी है. बता दें कि अक्षय की बेटी नितारा जन्मदिन (Nitara) हाल ही में 9 साल की हो गई है. इसी मौके पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर नितारा के साथ एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की है और उन्हें बर्थडे विश किया है.
अक्षय ने शेयर की नितारा के साथ तस्वीर
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नितारा को गले लगाते हुए एक सुपर क्यूट तस्वीर पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने एक बहुत ही खूबसूरत नोट भी लिखा है. अक्षय ने लिखा कि, "बेटी को कसकर गले लगाने से बड़ी दुनिया में कोई खुशी नहीं है. जन्मदिन मुबारक हो, नितारा - बड़ी हो जाओ, दुनिया को संभालो, लेकिन हमेशा पापा की प्रिशियस लड़की बनी रहो, लव यू".
फैन्स ने किया नितारा को विश
अक्षय की इस पोस्ट को फैन्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. कमेंट में उनके फैन्स नितारा को बर्थडे की बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने इंटरनेशनल खिलाड़ी और ज़ुल्मी जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है. और दोनों का 19 साल का बेटा भी है जिसका नाम आरव है.
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय के लिए ये साल बहुत ही बिजी है. उन्होंने साल की शुरुआत में, एक्ट्रेस सारा अली खान और धनुष के साथ अतरंगी रे के लिए शूटिंग पूरी की है. वो जल्द ही बच्चन पांडे में भई काम करने वाले हैं. इसके साथ ही वो पृथ्वीराज में भी दिखाई देंगे, जो पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक है. रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी अक्षय नजर आने वाले हैं. उन्हें आखिरी बार बेल बॉटम में देखा गया था.
फिल्मों से दूर ये कर रही हैं ट्विंकल खन्ना
वहीं नितारा की मां और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अभी तक सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन किताबें लिख चुकी हैं. उनकी पहली किताब मिसेज फनीबोन्स उनके कॉलमों का संकलन थी. उनकी दूसरी किताब - द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद लघु कथाओं का संकलन थी, जबकि उनकी तीसरी किताब पजामा आर फॉरगिविंग एक उपन्यास थी. राइटर होने के साथ-साथ वो एक इंटीरियर डेकोरेटर और एक फिल्म निर्माता भी हैं. वो द व्हाइट विंडो नाम से एक स्टूडियो चलाती हैं. वो ट्वीक इंडिया नाम से एक डिजिटल कंटेंट कंपनी भी चलाती हैं.
ये भी पढ़ें-