100 करोड़ की दहलीज़ पर पहुंची अक्षय कुमार की GOLD, रक्षाबंधन पर की दमदार कमाई
फिल्म का पहला हफ्ता 9 दिनों का था, क्योंकि फिल्म 15 अगस्त यानी बुधवार को रिलीज़ हुई थी. पहले 9 दिनों में फिल्म ने 89.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया. अब दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला है.
![100 करोड़ की दहलीज़ पर पहुंची अक्षय कुमार की GOLD, रक्षाबंधन पर की दमदार कमाई Akshay kumar’s film Gold box office collection Day 12 100 करोड़ की दहलीज़ पर पहुंची अक्षय कुमार की GOLD, रक्षाबंधन पर की दमदार कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/27175433/AKSHAY.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अक्षय कुमार की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गोल्ड’ ने पहले ही दिन 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करके ये जता दिया था कि फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी. शुरुआती दिनों की कमाई देखकर उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 10 दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. हालांकि, फिल्म 12वें दिन भी 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है.
फिल्म का पहला हफ्ता 9 दिनों का था, क्योंकि फिल्म 15 अगस्त यानी बुधवार को रिलीज़ हुई थी. पहले 9 दिनों में फिल्म ने 89.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया. अब दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.85 करोड़ रुपए, शनिवार को 3.10 करोड़ रुपए और रविवार को 4.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 99 करोड़ हो गई है. अब उम्मीद है कि सोमवार को फिल्म 100 करोड़ी क्लब में जगह बना लेगी.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत कुमार सिंह, सनी कौशल और निकिता दत्ता जैसे कलाकार नज़र आए हैं. फिल्म आज़ाद भारत को हॉकी में मिले पहले गोल्ड मेडल पर आधारित है.
इस फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है. खास बात यह है कि टीवी की दुनिया में 'नागिन' के नाम से मशहूर मॉनी रॉय ने इस फिल्म से डेब्यू किया है. फिल्म को समीक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)