चौथे दिन Jolly LLB 2 कमाई में आई गिरावट, जानें कलेक्शन
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ ने अपने ओपेनिंग वीकेंड यानि शुरूआती तीन दिनों में 50 करोड़ की कमाई कर ली थी लेकिन फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन में काफी गिरावट आई है.
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म की चौथे दिन की कमाई की जानकारी दी है. तरन ने बताया है कि इस फिल्म ने पहले पहले दिन शुक्रवार को 13.20 करोड़, दूसरे दिन 17.31 करोड़, तीसरे दिन 19.95 करोड़ और चौथे दिन यानि सोमवार को फिल्म सिर्फ 7.26 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है.
फिल्म शुरुआती 4 दिनों में अब तक कुल मिलाकर 57.72 करोड़ कमा चुकी है.#JollyLLB2 passes the crucial 'Monday test'... Fri 13.20 cr, Sat 17.31 cr, Sun 19.95 cr, Mon 7.26 cr. Total: ₹ 57.72 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2017
#JollyLLB2 passes the Monday test, Collects 7.26 crore net Just 45 percent drop from Friday! Total collection in 4 days : 57.72 cr. — Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) February 14, 2017
आपको बता दें कि अक्षय की इस फिल्म ने अपने वीकेंड में कमाई के मामले में एक रिकॉर्ड भी बनाया है. ‘जॉली एलएलबी 2’ फरवरी महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों में ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित है. यह साल 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. इसमें अक्षय कानपुर के वकील जगदीशवर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में हैं. ‘जॉली एलएलबी’ में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.