एक्सप्लोरर
Box Office पर 'केसरी' की कमाई 100 करोड़ के पार, अब तक बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड
Box Office Collection of Kesari: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में एंट्री पा ली है. इस कमाई के साथ फिल्म अब तक ये 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.
![Box Office पर 'केसरी' की कमाई 100 करोड़ के पार, अब तक बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड akshay kumar's Kesari is now fastest 100 cr grosser of 2019 , anurag singh, karan johar Box Office पर 'केसरी' की कमाई 100 करोड़ के पार, अब तक बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/28064604/kessa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Box Office Collection of Kesari: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने रिलीज के अपने 7 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने सातवें दिन यानी बुधवार को 6.52 करोड़ रुपए की कमाई की है जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 100.01 करोड़ हो गई है.
फिल्म रिलीज के अपने पहले दिन से ही नए रिकॉर्ड कायम कर रही है और 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाने के साथ ही इसने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म इस साल 100 करोड़ क्लब में सबसे पहले एंट्री करने वाली फिल्म बन गई है.
इससे पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' ने सिर्फ 8 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ था. तो वहीं, इसके बाद अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की मल्टीस्टारर फिल्म 'टोटल धमाल' ने रिलीज के 9 दिनों में इस क्लब में एंट्री हासिल कर ली थी.
अब इन दोनों ही फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अक्षय कुमार की 'केसरी' 100 करोड़ क्लब में सबसे जल्दी एंट्री करने वाली पहली फिल्म बन गई है.
पहले भी ये 4 रिकॉर्ड बना चुकी है फिल्म पहला रिकॉर्ड- पहले दिन 21.06 करोड़ की कमाई के मामले में ये फिल्म 2019 की सबसे बड़ी फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. दूसरा रिकॉर्ड- इस फिल्म ने तीन दिनों में 50 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इस साल की रिलीज हुई कोई भी फिल्म तीन दिनों में इतना नहीं कमा पाई है. तीसरा रिकॉर्ड- केसरी ने चार दिनों में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 2019 के लिए ये भी नया रिकॉर्ड है. चौथा रिकॉर्ड- इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई. चार दिनों के ओपेनिंग वीकेंड में केसरी ने 78.07 करोड़ कर चुकी है. फिल्म के बारे में- 'केसरी' को भारत में 3600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है तो वहीं ओवरसीज में इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस प्रकार फिल्म को वर्ल्डवाइड कुल 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार, परिणिति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. बेमिसाल शौर्य की कहानी है अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी' आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. 'केसरी' को भारतीय इतिहास ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई माना जाता है. इसमें सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
गुजरात
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion