नई दिल्ली: आज बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अक्षय फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और इमोशन भी देखने को मिलेगा.
आज सुबह में ही अक्षय ने ट्वीट करके लोगों से कहा है 'मेरे लिए जज आप हो. #DirectJollyTak के साथ तीन लाइन में आप अपना रिव्यू लिखकर भेजें.' इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर महत्वपूर्ण किरदार में हैं.
सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 2’ 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. पहली फिल्म में मुख्य भूमिका में अरशद वारसी थे. फिल्म 'जॉली एलएलबी' में अरशद के अभिनय को सराहा गया था. इसके लिए उन्हें हिंदी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
कल मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, आथिया शेट्टी, कियारा आडवाणी और खुद अक्षय कुमार सहित कई सितारे पहुंचे.
फिल्म देखने के बाद अक्षय कुमार ने अरशद के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा, 'अरशद वारसी आपके सहयोग के लिए शुक्रिया. अच्छा लगा कि आप स्क्रीनिंग पर आए.'