इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा- सबके सामने अक्षय कुमार ने बनाया था मेरे रंग का मजाक
एक्ट्रेस शांति प्रिया ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ हुए कुछ बुरे अनुभवों को साझा किया है. उन्होंने बताया कि एक सुपरस्टार की ऐसी ही रंगभेद वाली टिप्पणी के बाद वो काफी दुखी हो गईं थी और डिप्रेशन तक में चली गई थी.
![इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा- सबके सामने अक्षय कुमार ने बनाया था मेरे रंग का मजाक Akshay Kumars Saugandh co star Shanthipriya opens up on racism इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा- सबके सामने अक्षय कुमार ने बनाया था मेरे रंग का मजाक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/30161555/shantipriya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर आम जिंदगी, दोनों ही जगह गोरे रंग को खूबसूरती के एक मानक से जोड़कर देखा जाता रहा है. हाल ही में फेयर एंड लवली कंपनी ने अपने नाम से फेयर शब्द को हटा लिया है. इस सब के बीच अब एक एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन को लेकर बेहद हैरान करने वाला वाकया साझा किया है. एक्ट्रेस शांति प्रिया ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ हुए कुछ बुरे अनुभवों को साझा किया है. उन्होंने बताया कि एक सुपरस्टार की ऐसी ही रंगभेद वाली टिप्पणी के बाद वो काफी दुखी हो गईं थी और डिप्रेशन तक में चली गई थी.
एक्ट्रेस ने एक लाइव चैट में इसके बारे में बात करते हुए कहा, ''मैं आज जो भी हूं जैसी भी हूं उससे काफी खुश हूं. लेकिन पहले मुझे पूरे क्रू के सामने बेइज्जत किया जाता था. मुझसे कहा जाता था कि मेरा मेकअप हीरो से मैच नहीं करेगा, हम दोनों बिल्कुल अलग लगेंगे. फिर पूरा मेकअप दोबारा किया जाता था. मेरे लिए ये बहुत असहज होता था. हर बार शूटिंग पर जाते समय मुझे ये डर रहता था कि आज पता नहीं लोग मुझे देखकर कैसा रिएक्शन देंगे.''
उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि कैसे एक बार अक्षय कुमार ने उनके रंग का मजाक उड़ाया था. शांति प्रिया ने बताया, ''फिल्म इक्के पे इक्का में मेरा किरदार एक मॉर्डन लड़की का था. और इसके लिए मुझे छोटे कपड़े पहनने थे. मैं शॉर्ट ड्रेसेस के नीचे स्किन कलर की सॉक्स पहनती थी. एक बार शूटिंग के समय अक्षय ने कहा कि मेरे घुटने और दिनों के मुकाबले ज्यादा काले लग रहे हैं. वो बार-बार कहते रहे, मेरे घुटनों पर शायद बल्ड क्लॉट्स हैं और पूरी टीम हंसती रही.''
उन्होंने आगे कहा कि अक्षय मेरे अच्छे दोस्त हैं मैं उनकी शिकायत नहीं कर रही हैं लेकिन हां मैं ये जरूर बताना चाहती हूं कि लोगों को समझना चाहिए कि ऐसे जोक्स किसी को बुरा महसूस करवा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)