भाई अक्षय से मिले इस बेहद खास 'गिफ्ट' ने संवार दी बहन अल्का की जिंदगी
अल्का बताती हैं कि जब वह टीनएजर थीं और कभी उन्हें शाम के वक्त घर से दूर जाना होता था या कोई लेट नाइट पार्टी में बाहर जाना होता था तो उनके मम्मी-डैडी कहते थे...भाई को हमेशा साथ लेकर जाना. लेकिन अक्षय ये बात कभी मानते ही नहीं थे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में 'मिस्टर खिलाड़ी' के नाम से मशहूर अक्षय कुमार रियल लाइफ में भी खिलाड़ी हैं. उनकी जिंदगी से जुड़े कई पहलू है जो काफी रोचक हैं. कुछ ऐसा ही एक रोचक किस्सा उनकी छोटी बहन अल्का भाटिया ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले सुनाया.
रक्षाबंधन से पहले अक्षय कुमार ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उनकी बहन ने बचपन से जुड़ी कुछ यादों को लोगों के साथ शेयर किया. अभिनेता अक्षय को उनकी बहन प्यार से राजू बुलाती हैं. इस वीडियो में अक्षय कुमार की छोटी बहन अल्का बताती हैं कि जब वह टीनएजर थीं और कभी उन्हें शाम के वक्त घर से दूर जाना होता था या कोई लेट नाइट पार्टी में बाहर जाना होता था तो उनके मम्मी-डैडी कहते थे...भाई राजू को हमेशा साथ लेकर जाना. लेकिन अक्षय ये बात कभी मानते ही नहीं थे. उनका कहना था, ‘अपना ध्यान खुद रखो’. अल्का ने बताया कि इसी वजह से उनकी बहुत-सी पार्टियां छूट गई थीं.
#DirectDilSe pic.twitter.com/ikcg78sKHF
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 6, 2017
आगे वह बताती हैं, जब 17 साल पहले जब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी तब जिम्मेदारियों को समझते हुए अक्षय, पिता के रोल में आ गए थे. लेकिन इसके बावजूद अक्षय इस बात को हमेशा दोहराते थे कि 'अपना ध्यान खुद रखना हैं.'
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अल्का बताती हैं कि जब उन्होंने अपनी बेटी सिमर को अमेरिका पढ़ाई के लिए भेजा तब सिमर ने अल्का से पूछा मैं मैनेज कर पाऊंगी न ? तब अल्का ने अपने भाई से मिली सीख को दोहराते हुए अपनी बेटी से कहा कि ‘अपना ध्यान खुद रखना हैं.
अक्षय कुमार से मिली इस सीख को अल्का लाइफ का एक बड़ा गिफ्ट मानती हैं. दो मिनट सोलह सेकेंड के वीडियो के अंत में अक्षय दिखाई देतें हैं और वह अपनी बहन को प्यार से चूम लेते हैं.
फिलहाल अक्षय कुमार इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर उनके साथ दिखेगी.