दिवाली पर शहीदों के परिवार को अक्षय कुमार ने दिया ये खास तोहफा
दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार ने शहीदों के 103 परिवारों को 25-25 हजार रुपए का चेक भेजा. इस नेक काम में अक्षय के साथ कोल्हापुर रेंज के आईजीपी विश्वास नांगड़े पाटिल ने अहम किरदार निभाया.
![दिवाली पर शहीदों के परिवार को अक्षय कुमार ने दिया ये खास तोहफा Akshay Kumars Special Diwali Gift To 103 Families Of Martyrs In Kolhapur Range Of Maharashtra दिवाली पर शहीदों के परिवार को अक्षय कुमार ने दिया ये खास तोहफा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/29062737/interview-profile-entertainment-20140807-bollywood-kashyap-akshay_77852d14-b3a4-11e5-87b3-9157ef61c9c7_1455885411_725x725.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में 103 शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों के परिवारों के लिए दिवाली मिठास लेकर आई और इसका श्रेय एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अभिनेता अक्षय कुमार को जाता है. अक्षय कुमार ने इसके लिए 25 लाख रुपये दिए हैं.
कोल्हापुर रेंज के आईजीपी विश्वास नांगड़े पाटिल ने कहा, ‘‘हमने कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे ग्रामीण और सोलापुर ग्रामीण क्षेत्र के शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों-अर्धसैनिकों की एक सूची बनाई. जब अक्षय कुमार को इस पहल की जानकारी मिली तब उन्होंने भी इससे जुड़ने का फैसला किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अक्षय कुमार ने हर परिवार के लिए 25 -25 हजार रुपये का चेक और साइन्ड लेटर भेजे, जिसे हमने उन परिवारों तक पहुंचाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अक्षय ने हाल ही में मुझे अपने पिता के ताबूत के बगल में रो रही एक बच्ची का फोटो भेजा था. जब मैंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को मदद करने का विषय उठाया तो अभिनेता ने तत्काल उससे जुड़ने का फैसला किया.’’
पाटिल ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमारी पहल से शहीद परिवारों की दिवाली में मिठास घुली.’’ अपने पत्र में अक्षय ने देश के लिए शहीदों की शहादत की प्रशंसा की.
उन्होंने लिखा है, ‘‘मुझे पता है कि आप दिवाली के दौरान अपने प्रियजन को अवश्य याद करते होंगे. आपके परिवार के ऊपर जो विपदा आई है वह बड़ी है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको साहस के साथ इस विपदा से उबरने की ताकत दे.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)