Pathaan Vs Fighter:  हाल ही में सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान स्टारर 'पठान' रिलीज हुई थी और ये फिल्म बहुत बड़ी हिट रही है. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस देख ऑडियंस की आंखे फटी की फटी रह गई थी. वहीं अब सिद्धार्थ आनंद ऋतिक रोशन स्टारर ‘फाइटर’ लेकर आ रहे हैं. वहीं फिल्म के एक एक्टर ने खुलासा किया है कि शाहरुख खान की ‘पठान’ से कहीं ज्यादा खतरनाक एक्शन सीन्स फाइटर में हैं.


‘फाइटर’ में अहम रोल प्ले कर रहे एक्टर अक्षय ओबेरॉय का कहना है कि ये फिल्म बेस्ट एरियल एक्शन एंटरटेनर बनने जा रही है  जिसे आज तक इंडियन सिनेमा ने नहीं बनाया है.  


हॉलीवुड की एरियल एक्शन एंटरटेनर्स के बराबर होगी ‘फाइटर’
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने ‘फाइटर’ से जुड़े कई खुलासे किए. बता दें इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय के अलावा ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. अक्षय ने दावा किया है कि  ‘फाइटर’ हॉलीवुड की एरियल एक्शन एंटरटेनर्स के बराबर होगी. उन्होंने कहा, "सिद्धार्थ आनंद से बेहतर पर्दे पर मेल और फीमेल को कोई पोट्रेट नहीं कर सकता है.


अक्षय ने कहा, “शाहरुख खान ने पठान में अपना बेस्ट परफॉर्म किया था और ऋतिक ने वॉर में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है. सिदधार्थ इस बात पर भी काफी ध्यान देते हैं कि फिल्म में आर्टिस्ट कैसे दिख रहे हैं और स्टाइल कर रहे हैं. उन्होंने हर आउटफिट, हर जैकेट खुद सिलेक्ट किये. जब आपके पास ऐसा कोई होता है, तो आप बस उन पर भरोसा करते हैं.”


पठान’ से ‘फाइटर’ है ज्यादा दमदार
‘फाइटर’ की थीम की तरह  सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ में भी कई इम्प्रेसिव एरियल एक्शन सीक्वेंस थे. ये पूछे जाने पर कि ‘पठान’ से ‘फाइटर’ कितनी अलग होगी क्योंकि ये एक ही डायरेक्टर की फिल्में है तो इस सवाल के जवाब में अक्षय कहते हैं, "शायद बहुत सी चीजें हैं जो उन्होंने अपने ‘पठान’ के एक्सपीरियंस से ली हैं. ‘पठान’ में बहुत सारा एक्शन और वीएफएक्स था और इसने केवल सिड ज्यादा एक्सपीरियंस दिया. लेकिन ‘फाइटर’ इस मामले में ज्यादा भारी लगती है.  मुझे नहीं लगता कि आपने फाइटर जेट्स और रियल की तर लड़ाइयों के साथ इस तरह के एरियल एक्शन देखे होंगे. हमारे पास यूएस से एक बहुत मजबूत वीएफएक्स टीम है. जब ट्रेलर सामने आएगा तो लोग को होश उड़ जाएंगे."


फाइटर’ के लिए कैसे चुने गए अक्षय ओबेरॉय
‘फाइटर’ ऋतिक और दीपिका की साथ में पहली फिल्म है लेकिन अक्षय पहले भी सिद्धार्थ और दीपिका के साथ काम कर चुके हैं. इस पर अक्षय ने कहा, "दरअसल  मैंने दीपिका के साथ ‘पीकू’ के एक सीन में काम किया है. सिद्धार्थ ने फ्लेश नाम का एक शो प्रोड्यूस किया था  जिसमें मैंने एक फ्लेश ट्रेड मालिक का किरदार निभाया था.  उनकी पत्नी ममता आनंद ने उस शो को चलाया था. मैं अपने किरदार का काफी क्रेटिड उन्हें देता हूं इन दोनों के साथ पहले भी कुछ जाना-पहचाना है, शायद यही वजह है कि मुझे फाइटर’ के लिए चुना गया. ऋतिक सर के साथ काम करना, मेरे साथ पार्सल का नया हिस्सा है."


ये भी पढ़ें:-Gumraah BO Collection: ‘गुमराह’ बॉक्स ऑफिस पर हुई पूरी तरह ‘गुम’, 5वें दिन महज इतनी कमाई कर पाई फिल्म