Film Samrat prithviraj: इन दो राज्यों में टैक्स फ्री हुई अक्षय की 'सम्राट पृथ्वीराज', जानें- टैक्स फ्री होने से क्या फर्क पड़ता है?
Samrat prithviraj: अक्षय कुमार की इस फिल्म की गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग की गयी, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने इसे टैक्स फ्री करने का फैसला लिया.
Film Samrat prithviraj Tax Free: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की चारों ओर चर्चा हो रही है. फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले हर शख्स ने फिल्म की तारीफ की. गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी ने भी फिल्म को देखा, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन में की गई. उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.
क्या होता है फिल्म को टैक्स फ्री करने का असर
जब आप थियेटर में किसी फिल्म की टिकट खरीदते हैं तो उसके दो हिस्से होते हैं. पहला होता है बेस प्राइज और दूसरा होता है टैक्स. फिल्म का बेस प्राइज फिल्म के बजट पर निर्भर करता है. वहीं टिकट पर जो भी टैक्स लगता है वह जीएसटी और सेंट्रल जीएसटी के रूप में केंद्र और राज्य सरकारों में बांटा जाता है.
2017 से पहले फिल्म की टिकट पर इंटरटेनमेंट टैक्स लगता था. कितना टैक्स लगाना है इसका फैसला राज्य सरकार करती थीं, लेकिन 2017 में जीएसटी के आने के बाद राज्यों से ये अधिकार छीन लिया गया. अब देश के हर कोने में फिल्म की टिकट पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. जिसे राज्य और केंद्र में बराबर बांटा जाएगा. ऐसे में जब कोई फिल्म किसी राज्य में टैक्स फ्री की जाती है तो इसका मतलब होता है कि वह राज्य अपने हिस्से का जीएसटी नहीं वसूलेगा. ऐसा करने से फिल्म का टिकट सस्ता हो जाता है और इससे दर्शकों को फायदा पहुंचता है. आम तौर पर समाज के लिए प्रेरणादायक फिल्मों को ही टैक्स फ्री किया जाता है.
यह भी पढ़ें:
Big Boss OTT: बिग बाॅस ओटीटी में अब करण जौहर की जगह ये कपल होस्ट करेगा ये शो!