एक्सप्लोरर
Advertisement
'सूर्यवंशी' में एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे अक्षय, कहा- एक्शन मेरी लाइफ लाइन रही है
अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' में एक बार फिर ऑनस्क्रीन बेहद खतरनाक स्टंट करते नजर आने वाले हैं और इसकी झलक उन्होंने हाल ही में अपने फैंस के साथ साझा की है.
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' के बिहाइंड द सीन एक्शन सीन्स की झलक दिखाई. अक्षय ने सोमवार को ट्वीट किया, "जिस दिन से अभिनय मेरी किस्मत बन गई, एक्शन मेरी लाइफलाइन बन गया. 'सूर्यवंशी' में विशुद्ध एक्शन आपको बताएगा कि मुझे अंदर से अभी भी यह रोमांचित क्यों करता है."
इस पोस्ट के साथ एक वीडियो डाला गया है, जिसमें अक्षय कार और बाइक का पीछा करने के साथ ही हेलीकॉप्टर से लटकने जैसा हैरतअंगेज स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जबकि रोहित उन्हें निर्देशित कर रहे हैं.
निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सोमवार को लिखा, "कब आ रहे हैं ये इम्पोर्टेट नहीं है..कैसे आ रहे हैं वो देखो. सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार."
कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने अपने बाइक स्टंट को लेकर काफी इमोशनल बयान दिया था. इसकी शूटिंग के बाद कहा कि उन्हें अपना स्टंट खुद करना अच्छा लगता है. अक्षय ने कहा, ''बैंकॉक की सड़कों पर स्टंट करना मेरे लिए बहुत खास रहा. कुछ समय पहले मैं खाना डिलीवर करने के लिए बाइक चलाता था और अब फिर से अपनी जीविका के लिए वही कर रहा हूं.''
बता दें फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ होंगी. रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म का हिंट अपनी पिछली रिलीज 'सिंबा' में ही दे दिया था. फिल्म जहां एक तरफ अजय देवगन कैमियो करते नजर आए थे तो वहीं फिल्म के अंत में अक्षय कुमार भी कैमियो करते नजर आए थे. फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. यह 27 मार्च, 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है.
View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
Advertisement
अलका लांबाकांग्रेस नेता
Opinion