इस पोस्ट के साथ एक वीडियो डाला गया है, जिसमें अक्षय कार और बाइक का पीछा करने के साथ ही हेलीकॉप्टर से लटकने जैसा हैरतअंगेज स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जबकि रोहित उन्हें निर्देशित कर रहे हैं.
निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सोमवार को लिखा, "कब आ रहे हैं ये इम्पोर्टेट नहीं है..कैसे आ रहे हैं वो देखो. सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार."
कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने अपने बाइक स्टंट को लेकर काफी इमोशनल बयान दिया था. इसकी शूटिंग के बाद कहा कि उन्हें अपना स्टंट खुद करना अच्छा लगता है. अक्षय ने कहा, ''बैंकॉक की सड़कों पर स्टंट करना मेरे लिए बहुत खास रहा. कुछ समय पहले मैं खाना डिलीवर करने के लिए बाइक चलाता था और अब फिर से अपनी जीविका के लिए वही कर रहा हूं.''
बता दें फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ होंगी. रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म का हिंट अपनी पिछली रिलीज 'सिंबा' में ही दे दिया था. फिल्म जहां एक तरफ अजय देवगन कैमियो करते नजर आए थे तो वहीं फिल्म के अंत में अक्षय कुमार भी कैमियो करते नजर आए थे. फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. यह 27 मार्च, 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है.