Akshaye Khanna Flop Movies: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनके पिता सुपरस्टार रहे लेकिन उनका करियर खास नहीं रहा. उन एक्टर्स में एक अक्षय खन्ना का नाम भी शामिल है. वैसे तो अक्षय खन्ना ने कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन उन्होंने ढेरों फ्लॉप फिल्में भी दीं जबकि उनके पिता विनोद खन्ना अपने दौर के बड़े एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे. 


28 मार्च 1975 को जन्में अक्षय खन्ना ने साल 1997 में आई फिल्म हिमालय पुत्र से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ढेरों फिल्में की लेकिन फिल्में फ्लॉप रहीं. चलिए बताते हैं अक्षय खन्ना ने बैक टू बैक कौन-कौन सी फ्लॉप फिल्में की थीं?


अक्षय खन्ना ने दी थी बैक टू बैक 12 फ्लॉप फिल्में


साल 1997 में अक्षय खन्ना ने डेब्यू किया था लेकिन उसी साल उनकी फिल्म बॉर्डर भी आई जो सुपरहिट रही. अक्षय खन्नाा ने 'हलचल', 'हमराज', '36 चाइना टाउन', 'दिल चाहता है', 'दृश्यम' और 'रेस' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. लेकिन अक्षय की कुछ फिल्मों ने उनके करियर को बुरी तरह फ्लॉप हो गया था.






अक्षय कुमार ने 'दहक', 'बॉर्डर हिंदुस्तान', 'सलाम-ए-इश्क', 'नकाब', 'गांधी माई फादर', 'शॉर्ट कट-द कॉन इज ऑन', 'कुदरत', 'डोली सजा के रखन', 'दीवार', 'गली गली चोर है', 'मेरे बाप पहले आप' और 'आप की खातिर' जैसी फ्लॉप फिल्में दीं जिनमें से कई 'रेस' के बाद आई.


16 साल से नहीं आई एक हिट फिल्म


अक्षय कुमार की फिल्म रेस साल 2008 में आई और इसके बाद उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई. इन सालों में अक्षय कुमार के करियर का ग्राफ बुरी तरह नीचे गया. 'रेस' के बाद अक्षय खन्ना की 'ढिशूम', 'मॉम', 'इत्तेफाक', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी 12 फिल्में आईं और सी फ्लॉप रहीं.






हालांकि, फिल्म मॉम को हिट बताया गया जिसमें श्रीदेवी लीड रोल में थी. बता दें, अक्षय खन्ना 'दृश्यम 2' में नजर आए थे लेकिन उनके काम को खास नोटिस नहीं किया गया था. अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म छावा है जो 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इसमें विक्की कौशल छत्रपति शिवारी महाराज के किरदार में नजर आएंगे, वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: साउथ के साथ-साथ Ramya Krishnan ने की हैं ये जबरदस्त हिंदी फिल्में भी, OTT पर आज ही निपटा डालें