मुंबई: फिल्म अभिनेता अक्षय खन्ना ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘‘मॉम’’ उनके करियर में एक मील का पत्थर है, जिसमें उनको श्रीदेवी और नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला.
इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है.
अक्षय ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘यह मेरे करियर में एक मील का पत्थर है, जिसमें मुझे श्रीदेवी और नवाजुद्दीन सिद्दिकी जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला. इसकी पटकथा काफी शानदार है .’’ फिल्म के निर्माता बोनी कपूर का कहना है कि ‘‘मॉम’’ में अक्षय खन्ना के अभी तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
बोनी ने कहा, ‘‘वह इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ इस काम को पूरा किया है.’’ यह फिल्म इस साल सात जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.