नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय खन्ना का कहना है कि वह अपने दिवंगत पिता और अभिनेता विनोद खन्ना की तरह नहीं दिखते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पिता की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाना चाहेंगे? अक्षय ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, "किसी का वास्तविक जीवन चित्रित करने के लिए, आपको उसके जैसा दिखना जरूरी है. मैं अपने पिता जैसा बिल्कुल नहीं दिखता. मैं विकल्प नहीं हूं."


विनोद खन्ना का अप्रैल में लंबी बीमारी के बाद 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. यह पूछे जाने पर कि क्या वह पिता की बायोपिक चाहते हैं? अक्षय ने कहा, "मैं इस बारे में कभी नहीं सोचा, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता हूं."


उन्होंने कहा, "असल जिंदगी के किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि आपको ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभानी है, जो अस्तित्व में है, इसलिए यह मुश्किल होता है."


उनका कहना है कि वह किसी असल जिंदगी के व्यक्ति की भूमिका निभाने से पहले 10 बार सोचेंगे. वह अभय चोपड़ा द्वारा निर्देशित आगामी थ्रिलर फिल्म 'इत्तेफाक' में दिखाई देंगे. यह वर्ष 1969 की इसी नाम की फिल्म का रूपांतरण है.