Section 375 Box Office: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की 'सेक्शन 375' को मिली अच्छी ओपनिंग, जानें कलेक्शन
Section 375 Box Office Collection: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म 'सेक्शन 375: मर्जी या जबरदस्ती' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ठीक ठाक प्रदर्शन किया है.
Section 375 Box Office Collection: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म 'सेक्शन 375: मर्जी या जबरदस्ती' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. पहले दिन ये फिल्म औसत ओपनिंग हासिल करने में सफल रही है. इस फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रीव्यू और रेटिंग्स मिले हैं.
इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम किया है. फिल्म को मिले रिव्यू और रेटिंग्स को देखने के बाद माना जा रहा है कि ये फिल्म वीकेंड पर और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. हाल ही में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कमाई सभी के साथ शेयर की है.
#Section375 gathered momentum during evening shows at select multiplexes... The critical acclaim coupled with a strong word of mouth should boost biz on Day 2 and 3... Fri ₹ 1.45 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 14, 2019
बता दें कि इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' भी रिलीज हुई है. ऐसे में ऑडियंस दो अच्छी फिल्मों के बीच बंट गए हैं. जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी पड़ा है.
फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को अजय बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने पांच में से चार स्टार देते हुए कहा है कि फिल्म में निर्देशक ने एक बलात्कार केस के हर जायज पहलू को बड़े ही संतुलित तरीके से दिखाने की कोशिश की है. निर्देशक अजय बहल और लेखक मनीष गुप्ता ने इस फिल्म के जरिए कई सवाल भी उठाए हैं. फिल्म का पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर: