Mission Raniganj Trailer: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार नजर आ रहा है, जिसकी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि किस तरह से सरदार जसवंत सिंह ने अपनी जान को जोखिम में डालकर कई सारे मजदूरों की जान बचाई है. फिल्म का ट्रेलर किसी सिनेमाई ट्रीट और सरप्राइज से कम नहीं लग रहा है। वहीं ट्रेलर में परिणीति की काफी छोटी सी झलक देखने को मिल रही है.
सच्ची घटना पर आधारित है कहानी
फिल्म की कहानी साल 1998 की है जब पश्चिम बंगाल के रानीगंज के कोयला खदान में एक बड़ी घटना घट जाती थी. इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. तब इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने मसीहा बनकर अपने दम पर 65 लोगों की जान बचाई थी. अपनी जान की परवाह ना करते हुए जसवंत सिंह ने ठान लिया था कि वह सभी मजदूरों को मुसीबत से निकाल कर रहेंगे. ऐसे में उन्होंने एक सॉलिड प्लॉन बनाया और फिर सभी मदजूरों को मौत के मुंह से बाहर निकालते हैं.
दमदार रोल में दिखें अक्षय कुमार
वहीं अक्षय कुमार फिल्म में जसवंत सिंह गिल की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनकी एंट्री काफी धांसू है. वहीं इस टेलर को शेयर करते हुए अक्षय ने बताया कि इसी साल 6 अक्टूबर को फिल्म सिनमेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस रेस्क्यू थ्रिलर में बड़े पैमाने पर कलाकार हैं और यह सिल्वर स्क्रीन पर अब तक का सबसे बड़ा कोयला खदान बचाव अभियान होने वाला है. वहीं ट्रेलर को लेकर फैंस की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स आ रहे हैं. लोगों को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आ रही है. ऐसे में अब फैंस अक्षय कुमार की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.