अलाया एफ ने कई बार नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की सोची, फिर लिया ये फैसला
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके मन में अपनी नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी करने का विचार आया था. लेकिन उन्होंने इसे नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनकी नाक की एक साइड एक तरफ से ऊभरी हुई है.
अलाया एफ ने अपनी नाक के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के विचार को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी नाक की एक तरफ एक हिस्सा मामूली सा उभरा हुआ है. और इसे ठीक करने के लिए उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में सोचा. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे छोटी चीज है और वह शायद कभी कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं कराएंगी.
अलाया एफ ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में इसके बारे में बात की. उनसे जब कॉम्समेटिक सर्जरी करवाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"हां, मैंने सोचा था. मैंने इसके बारे में सोचा था. मैंने इसे नहीं करवाया. मुझे लगता है है कि हर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाना पसंद करता है, शायद मुझे भी इसे करना चाहिए... ये तो एक छोटी सी बात है. मुझे नहीं पता कि लोग इसे देख पाते हैं या नहीं."
लोगों नहीं चलता नाक का फर्क
अलाया एफ ने आगे कहा," मेरी नाक की एक साइड(दाईं तरफ) बहुत ही अच्छी है और इस साइड(बाई ओर) थोड़ा सा उभरा हुआ है. यह दुनिया की सबसे छोटी चीजों में से एक है. मैं शायद ऐसा कभी नहीं कर पाऊंगी क्योंकि कोई मतलब नहीं है." उन्होंने ये भी कहा कि लोगों के मेरी नाक की दोनों साइड का अंतर तो वैसे भी नहीं दिख पाता है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक्टिव
अलाया एफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान वह घर में वर्कआउट करती आ रही हैं और फैंस को भी वर्कआउट करने की सलाह दे रही हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियो फैंस काफी पसंद करते हैं.
हाल में म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं अलाया
अलाया एफ हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'आज सजेया' में दिखाई दी थीं. पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और धर्मा 2.0 द्वारा निर्मित वीडियो में एक्ट्रेस एक खुशहाल मॉडर्न दुल्हन का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. आज सजेया को गोल्डी सोहेल ने गाया है और म्यूजिक वीडियो में ताहा शाह बदूशा भी हैं.
ये भी पढ़ें-
Indian Idol 12: शम्मी कपूर को लेकर मनोज मुंतशिर ने की बड़ी गलती, पता चलने के बाद मांगी माफी