अली अब्बास जफर को कैटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स ने दी शादी की बधाई, देखिए उनकी शादी की पहली तस्वीर
बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने शादी कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके दी. इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और उनके दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है. इनमें कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर समेत कई बड़े सेलेब्स शामिल हैं.
![अली अब्बास जफर को कैटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स ने दी शादी की बधाई, देखिए उनकी शादी की पहली तस्वीर Ali Abbas zafar get married and katrina kaif ranveer Singh arjun kapoor wish him अली अब्बास जफर को कैटरीना कैफ समेत कई सेलेब्स ने दी शादी की बधाई, देखिए उनकी शादी की पहली तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05160759/Ali-Abbas-Zafar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म डॉयरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर अली अब्बास जफर ने साल की 2021 की शुरुआत में सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी होने का ऐलान किया है. हालांकि, उन्होंने अपनी पत्नी के पहचान का खुलासा नहीं किया है. इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गजों ने उन्हें बधाई भरे संदेश देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
अली अब्बास ने अपनी शादी का ऐलान एक तस्वीर के जरिए किया. डॉयरेक्टर ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें एक दुल्हन और दुल्हे का हाथ दिखाई दे रहा है. ये दोनों हाथ एक-दूसरे की पकड़ में हैं. दुल्हन के हाथ की तफ से एक रोशनी सी आती हुई दिखाई दे रही है. अली अब्बास जफर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए 'बिसमिल्लाह. लिखा है'
यहां देखिए अली अब्बास जफर का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
कैटरीना-रणवीर समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई
अली अब्बास की इस पोस्ट पर उनके दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हे हैं. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बधाई देते हुए कमेंट किया, " दोनों को बधाई." वहीं रणवीर सिंह ने लिखा, "बधाई हो भाई." इनके अलावा एक्टर सुनील ग्रोवर, अर्जुन कपूर, हितेन तेजवानी, अंगद बेदी, एली अवराम, सयानी गुप्ता ने भी नवविवाहित जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दीं.
कैटरीना कैफ के बहुत अच्छे दोस्त
बता दें कि अली अब्बास जफर ने 'टाइगर जिंदा है', 'भारत', 'सुल्तान', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'गुंडे' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. वह कैटरीना कैफ और सलमान खान के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. कैटरीन कई बार अली अब्बास के साथ पार्टी करते और घूमते-फिरते हुए भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
23 साल की जाह्नवी कपूर ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का घर, कीमत जानिए
सुष्मिता सेन ने देखिए कैसे खास बना दिया बॉयफ्रेंड रोहमन का बर्थडे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)