Ali Abbas Zafar on Salman Khan: फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के बीच निर्देशक अली अब्बास ने अपने और सलमान खान को लेकर भी कुछ अलग बात की है.


खबर थी कि अली अब्बास और सलमान खान के बीच कुछ विवाद चल रहा है और दोनों के बीच दूरियां आई हैं. असल में अली सलमान के लिए क्या सोचते हैं और सलमान अली को क्या समझते हैं, इसके बारे में अली अब्बास जफर ने खुलकर बातचीत की है.


अली अब्बास जफर ने सलमान खान के लिए क्या कहा?


अली अब्बास जफर ने सलमान खान के लिए 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है जो ईद पर ही रिलीज हुईं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और सलमान को तीन और हिट मिली. सलमान लंबे समय से ईद पर फिल्में रिलीज करते आ रहे हैं लेकिन इस बार अक्षय और अजय देवगन की फिल्में आईं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के दौरान अली अब्बास जफर ने कुछ बातें कहीं.






टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अली अब्बास जफर ने कहा, 'उनमें एक इंडस्ट्री समाती है. सलमान बहुत ही सिक्योर व्यक्ति हैं. आज मैं जो कुछ भी हूं, सिर्फ सलमान खान की वजह से ही हूं. जिस तरह से उन्होंने मुझे अपनी फिल्में निर्देशित करने को दीं और फिल्में हिट हुईं, वो कमाल रहा. मैं पर्सनली कह सकता हूं कि सलमान भाई सच में बहुत बड़े दिल वाले इंसान हैं.'


अली ने आगे कहा, 'लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि हमारे बीच कुछ कहासुनी नहीं हैं, हां हमारे बीच कुछ बात हुई थी. मेरा और उनका जो रिश्ता है वो पूरी तरह से दिल से ही है. लेकिन एक समय पर आप सही होते हैं तो किसी समय पर आप गलत भी हो जाते हैं. भाईयों में कहासुनी तो होती ही है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम भाई से अलग हो जाएं. लोग तो छोटी बात को बड़ा बनाते ही हैं' 






बता दें, फिल्म बड़े मियां छोटे मियां एक एक्शन, देशभक्ति और मजेदार फिल्म है. इसे रेटिंग भी ठीक-ठाक मिली और पहले दिन की कमाई भी अच्छी हुई. अली अब्बास जफर ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 36.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.


यह भी पढ़ें: कभी 500 रुपये थी Maidaan फेम इस एक्ट्रेस की पहली सैलरी, आज एक फिल्म के लिए करती हैं करोड़ों रुपए चार्ज