Ali Fazal Richa Chadha Wedding Plan: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. ये जोड़ी अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी समय से चर्चा में है. 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते इनकी शादी पोस्टपोन हो गई. अब ऋचा और अली इस साल शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खबरें हैं कि दोनों बॉलीवुड स्टाइल में अपनी वेडिंग प्लान कर रहे हैं. 


अली और ऋचा की शादी में जुटेंगे ढेरो मेहमान:


हाल ही में रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई थी कि ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इस सितंबर में शादी करने का फैसला किया है. ये जोड़ी कथित तौर पर मुंबई और दिल्ली में होने वाली अपनी शादी में लगभग 400 मेहमानों की मेजबानी करने जा रहे हैं. ऋचा चड्ढा और अली फजल सितंबर के अंतिम हफ्ते में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच दिल्ली में अपनी शादी करेंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की माने तो ये जोड़ी दिल्ली के बाद मुंबई में अपनी शादी का एक बड़ा फंक्शन करेंगे जिसमें 350-400 मेहमान शामिल होंगे.


2019 में दोनों ने की थी सगाई:


अली और ऋचा ने 2019 में सगाई कर ली थी और 2020 में इनके शादी की तैयारी भी पूरी हो गई थी. हालांकि, कोविड -19 लॉकडाउन के चलते इन्हें अपनी शादी को पोस्टपोन करना पड़ गया था. ऋचा और अली पिछले साल ही अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. दोनों ने एक साथ अपनी जिंदगी शुरू कर दी है बस अब इस पर शादी की मुहर लगनी बाकी है. 


आपको बता दें  ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) की लव स्टोरी फिल्म 'फुकरे' के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात इस फिल्म के सेट पर ही हुई थी. अली को पहली ही नजर में ऋचा से प्यार हो गया था, लेकिन ऋचा ने पहले अली को प्रपोज किया था. एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा था, 'मैं और फजल साथ में मिलकर अपने घर पर बायोग्राफिकल कॉमेडी फिल्म देख रहे थे. हम दोनों फिल्म को काफी एंजॉय कर रहे थे, क्योंकि हम दोनों की पसंद काफी मिलती जुलती है. फिल्म को देखने के दौरान मैंने अली को कहा था आई लव यू. अली ने इस बात का जवाब देने में तीन महीने लगा दिए थे. अली काफी शर्मीले हैं.'


ये भी पढ़ें:


Janhvi Kapoor Video: मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ब्लैक साड़ी में जाह्नवी कपूर के लुक ने लूटी महफिल, किलर पोज का भी दिखा जलवा


Manisha Mishra की आदाओं पर Khesari Lal Yadav ने हारा दिल, वीडियो देख झूम उठी महफिल