Ali Fazal- Richa Chadha की प्रोडक्शन फिल्म ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई Girls Will Be Girls
Girls Will Be Girls: अली फजल और ऋचा चड्ढा की प्रोडक्शन फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. ये फिल्म प्रेस्टिजियस सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए सिलेक्ट हो गई है.
Girls Will Be Girls: ऋचा चड्ढा और अली फज़ल बॉलीवुड के पावर कपल हैं. फिलहाल ये जोड़ी अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' में बिजी हैं. वहीं कपल की इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है दरअसल इनकी फिल्म ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. जी हां ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की गर्ल्स विल बी गर्ल्स वर्ल्ड ड्रामेटिक फीचर कैटेगिरी में प्रेस्टिजियस सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए सिलेक्ट की गई है. सनडांस दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक माना जाता है.
'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' सनडांस फिल्म के लिए चुनी गई
गर्ल्स विल बी गर्ल्स फेस्टिवल के कंप्टीशन सेक्शन में पार्टिसिपेट करने के लिए चुनी गई एक्सक्लूसिव 16 फिल्मों में से एक है. यह उपलब्धि फिल्म को उन कुछ चुनिंदा इंडियन नेरेटिव फीचर फिल्मों में शामिल करती है, जिन्होंने सनडांस में ऐसी पहचान हासिल की है.
'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का डायरेक्शन शुचि तलाठी ने किया है
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के प्रोडक्शन की 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का डायरेक्शन शुचि तलाठी ने किया है. ये फिल्म नॉर्थ इंडिया के एक छोटे से हिमालयी पहाड़ी शहर के एक बोर्डिंग स्कूल पर बेस्ड स्टोरी है. ये 16 साल की लड़की मीरा की जर्नी दिखाती है जो काफी विद्रोही स्वभाव की है. फिल्म के कलाकारों में मल्टी अवॉर्ड विनिंग मलयालम फिल्म एक्ट्रेस कानी कुसरुति और जितिन गुलाटी के साथ-साथ न्यू कमर प्रीति पाणिग्रही और केसव बिनॉय किरण मुख्य भूमिका में हैं.
'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की उपलब्धि पर शुची ने जताई खुशी
गर्ल्स विल बी गर्ल्स के सनडांस फिल्म फेस्टिवल में चुने जाने पर डायरेक्टर शुचि ने कहा, “मुझे खुशी है कि मेरी पहला फीचर सिनेमा के मक्का, सनडांस में चुनी गई है. भारत में शूट की गई और संकल्पित फिल्म को इस बड़े इंटरनेशनल फेस्टिव में शामिल होते देखना खुशी की बात है. इस ड्रामा के फोकस में एक मां और बेटी के बीच की प्रेम कहानी है.
गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की उपलब्धि पर ऋचा चड्ढा ने भी जताई खुशी
वहीं ऋचा चड्ढा ने कहा, “अली और मैंने अनोखी स्टोरी को बताने के पॉइंट ऑफ व्यू से इस प्रोडक्शन को शुरू किया. 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का सनडांस में आना कमपैलिंग स्टोरी टेलिंग के लिए हमारे कमिटमेंट को वेलिडेट करता है. हम इससे ज्यादा एक्साइटेड नहीं हो सकते. हमें उम्मीद है कि दुनिया भर की ऑडियंस फिल्म से जुड़ेगी.