Ali Fazal Unknown Facts: उनका अंदाज बेमिसाल है, क्योंकि वह अभिनेता एकदम कमाल हैं. वैसे तो उन्होंने तमाम किरदार निभाए हैं, लेकिन दुनिया उन्हें गुड्डू पंडित के नाम से बुलाना ज्यादा पसंद करती है. बात हो रही है अली फजल की, जिन्होंने 15 अक्टूबर 1986 के दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अली फजल की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


हॉलीवुड से शुरू हुआ करियर
लखनऊ की गलियों में पले-बढ़े अली फजल ने अपनी जिंदगी में तमाम दिक्कतों का सामना भी किया. दरअसल, जब वह 18 साल के थे, उस वक्त उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था. हालांकि, उन्होंने इन हालात से खुद को निकाला और अपनी अलग पहचान बनाई. अली फजल ने अपने करियर की शुरुआत हॉलीवुड से की थी. उन्होंने सबसे पहले साल 2008 के दौरान रिलीज हुई इंग्लिश फिल्म 'द अदर एंड ऑफ द लाइन' में कैमियो किया था. इसके बाद वह 2009 में अमेरिकी टीवी मिनी सीरीज 'बॉलीवुड हीरो' में नजर आए. 


बॉलीवुड में यूं रखे थे कदम
बॉलीवुड में अली फजल ने अपने कदम फिल्म '3 इडियट्स' से आगे बढ़ाए थे. इस फिल्म में उन्होंने जॉय लोबो नाम के एक इंजीनियरिंग छात्र की भूमिका निभाई, जो कॉलेज में प्रोजेक्ट की डेडलाइन के कारण डिप्रेशन में चला जाता है और सुसाइड कर लेता है. अली खुद कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि इस किरदार को निभाने के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे. दरअसल, जब उन्होंने यह किरदार निभाया, उस साल वह खुद अपने कॉलेज में दूसरे साल के स्टूडेंट थे.


इन फिल्मों में भी दिखा चुके दम
फिल्मी करियर की बात करें तो अली फजल ने साल 2011 के दौरान ‘ऑलवेज कभी-कभी’ में काम किया. इसके बाद उन्होंने ‘फुकरे’, ‘बात बन गई’, ‘बॉबी जासूस’, ‘फुकरे- रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों के जरिए नाम कमाया. वहीं, वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से उन्हें खास पहचान मिली. इस सीरीज में गुड्डू पंडित बनकर उन्होंने घर-घर में अपनी जगह बना ली. 


जब गर्लफ्रेंड के लिए नहीं ले गए अंगूठी
अली फजल ने पिछले साल ही एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को अपना हमसफर बनाया. उन्होंने एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा को प्रपोज करने का तरीका बताया था. अली फजल के मुताबिक, उनके पास इस बारे में कोई प्लान नहीं किया था. जब वह ऋचा चड्ढा को प्रपोज करने गए, तब उनके पास अंगूठी तक नहीं थी. वह सिर्फ इतना जानते थे कि यही सही समय और जगह है.


Jawan Box Office Collection Day 38: वीकेंड पर 'जवान' ने कर डाली ताबड़तोड़ कमाई! 38वें दिन तोड़ा Pathan और Gadar 2 का रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन