बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर ने की साजिद खान को बिग बॉस से निकालने की मांग, शेयर किया ये पोस्टर
Ali Fazal On Sajid Khan: मिर्जापुर एक्टर अली फजल ने भी यौन शोषण के आरोपी फिल्म मेकर साजिद खान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया है. इससे पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस मामले पर आपत्ति जताई थी.
Ali Fazal Demands Eviction Of Sajid Khan: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 में इस समय फिल्म मेकर साजिद खान भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. साजिद को इस शो में देख बहुत से फिल्मी सितारे आपत्ति जता चुके हैं. पहले दिन से ही शो में साजिद खान को देख बॉलीवुड से ही कई सितारे विरोध दर्ज करवा चुके हैं. इस लिस्ट में अब मिर्जापुर एक्टर अली फजल भी शामिल हो गए हैं. अली ने सोशल मीडिया पर साजिद खान को शो से बाहर करने की डिमांड की है.
साजिद खान का हो रहा विरोध
साजिद खान पर साल 2018 में करीब 10 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने तो साजिद खान को बिग बॉस में देखते ही दुखी होकर बॉलीवुड छोड़ दिया था. मंदाना भी साजिद पर मीटू के आरोप लगाई थीं. मंदाना के अलावा बॉलीवुड की कई महिला सेलिब्रिटीज ने साजिद के बिग बॉस में होने पर आपत्ति जताई थी जिसमें सिंगर सोना महापात्रा, उर्फी जावेद, शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमरा, कनिष्क सोनी, नेहा भसीन, एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या के नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी साजिद को शो से बाहर की डिमांड कर चुकी हैं.
अली फजल ने की ये डिमांड
इन महिलाओं के साथ एक्टर अली फजल भी यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के आरोपी साजिद खान को बिग बॉस जैसे सुपरहिट शो में देखकर खुश नहीं हैं. अली ने सोशल मीडिया के जरिए साजिद के खिलाफ आवाज उठाई है. अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करो, अभी!" नज़र रखना:
महिला आयोग भी साजिद के खिलाफ
अली से पहले दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग की थी. बता दें कि, साजिद खान के खिलाफ हो रहे विरोध के बीच बिग बॉस शो मेकर्स की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.
यह भी पढ़ें-