मुंबई: बॉलीवुड के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म जगत में भी जगह बना चुके अभिनेता अली फजल लंदन में घर तलाश रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ घर उनकी निगाह में हैं और जल्द ही वह इससे जुड़े सौदे को अंतिम रूप देंगे.


अली जल्द ही अंग्रेजी फिल्म 'विक्टोरिया और अब्दुल' में हॉलीवुड दिग्गज जूडी डेंच के साथ नजर आएंगे. उनका कहना है कि लंदन काफी आकर्षक है और फिल्म की शूटिग के दौरान उन्होंने लंदन में अपना खुद का घर लेने पर विचार किया.


अली ने कहा, "शहर के रूप में लंदन काफी लुभावना है. यहां रफ्तार होने के बावजूद शांति है, जो किसी भी बड़े शहर के व्यक्ति को आकर्षित करेगा. शूटिंग और कार्यक्रमों से पहले मैंने इस शहर में काफी समय बिताया."


उन्होंने कहा, "तीन महीने तक फिल्म की शूटिग के दौरान मैंने शहर में अपने खुद के घर पर विचार किया. फिलहाल मुझे कुछ विकल्प मिले हैं और मई में यहां मेरा अपार्टमेंट तैयार रहेगा."


'विक्टोरिया और अब्दुल' 22 सितम्बर को रिलीज होगी.