रिचा चड्ढा से शादी करने वाले थे अली फज़ल, कोरोना की वजह से टलने पर कहा- सबकी ज़िंदगी पोस्टपोन हो गई है
अली फज़ल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बैटमैन के अंदाज़ में अपना चेहरा छिपाए लोगों की मदद करने के लिए घर से निकले थे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल और अभिनेत्री रिचा चड्ढा लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के दुनिया में फैलने की वजह से उनको अपनी शादी को टालने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
एक इंटरव्यू में अली ने रिचा और अपनी शादी के पोस्टपोन होने के सवाल पर कहा, "सबकी लाइफ पोस्टपोन हो गई है, शादी तो... चलिए देखते हैं इससे नई दुनिया में क्या निकलकर आता है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इससे हम बेहतर इनसान, बेहतर सिस्टम और एक बेहतर आबोहवा के साथ बाहर आएंगे."
अली ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ऊपर, नीचे, अंदर, बाहर हर जगह एक बड़ा मंथन चल रहा है. ये निश्चित रूप से प्रतिबिंबित करने का समय है."
मौजूदा हालात पर अली फज़ल ने कहा, "जब हम इस वायरस की चपेट में नहीं थे, तब भी बहुते सी चीज़ें घट रही थीं. दंगे, जंग, दुनिया के किसी और हिस्से में लोग मर रहे थे. हम सुन्न हो गए थे और लोग कहते थे 'हां यार, ये सच में बहुत दुखद है. लेकिन जब अचानक दुश्मन एक हो गया, तो ये व्यक्तिगत बन गया. हम फिक्रमंद हो गए क्योंकि अब ये चीज़ हमारे लिए भी खतरा है."
आपको बता दें कि अली फज़ल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बैटमैन के अंदाज़ में अपना चेहरा छिपाए लोगों की मदद करने के लिए घर से निकले थे. उन्होंने बताया था कि वो कुछ ज़रूरतमंदों तक खाना पहुंचाने गए थे. उनके वीडियो को काफी पसंद किया गया था.
यहां देखें अली फज़ल का हालिया रिलीज़ गाना 'आज भी'...