'दो जान, एक मकान.. नहीं था आसान...', अली फजल ने वाइफ ऋचा चड्ढा को दिया खास तोहफा
Ali Fazal Gift To Richa Chadha: अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की है. इस दौरान अली एक कविता सुनाते भी सुने जा सकते हैं. इस कविता को एक्टर ने वाइफ ऋचा के लिए तोहफा बताया है.
!['दो जान, एक मकान.. नहीं था आसान...', अली फजल ने वाइफ ऋचा चड्ढा को दिया खास तोहफा Ali Fazal recites poem for pregnant wife Richa Chadha Do jaan ek makaan nahi tha aasaan 'दो जान, एक मकान.. नहीं था आसान...', अली फजल ने वाइफ ऋचा चड्ढा को दिया खास तोहफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/fb3affc277f4891ee66cc5624be5c24a1712310894187646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ali Fazal Gift To Richa Chadha: एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा प्रेग्नेंट हैं और वे बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. इस बीच शुक्रवार को अली फजल ने अपनी पत्नी ऋचा चड्ढा को एक खास तोहफा दिया है. एक्टर ने वाइफ के लिए खास कविता सुनाई है.
दरअसल अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की है. इसमें वे काला कुर्ता पहने और माथे पर लाल रंग का बंदना बांधे दिख रहे हैं. इस दौरान अली एक कविता सुनाते भी सुने जा सकते हैं.
ऋचा के लिए अली ने सुनाई कविता
वीडियो में अली फजल कहते हैं, 'एक तोहफा, दो तरफा, दो जान एक मकान, जी नहीं था आसान, नहीं था आसान मोहब्बत के बाजार में, दीवाना चला ढूंढने, एक तोहफे की दुकान. तो उसपे लिखा है कि जिद के आगे झुक गई आजमाइश-ए-वफा ओ आशिकी, परख लिया मेरे तोहफे ने उसकी निगाहों को.'
View this post on Instagram
कैप्शन में किया खास इशारा
इस वीडियो के साथ अली फजल ने कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- 'हाहा ऋचा के लिए गिफ्ट ढूंढने की खोज. यहां शेर तक पहुंचने के लिए मेरी लिखी कविता है जो उस इमोशन को समेटती है जब मैंने इस गिफ्ट को अपने माइंड में दोहराया था. जिद के आगे जाग गई आजमाइश-ए-वफा ओ आशिकी, परख लिया मेरे तोहफे ने उसकी निगाह को. सोमवार को इस खोज की झलक के लिए इंतजार करें!'
कोविड के दौरान अली-ऋचा ने रचाई थी शादी
अली फजल के पोस्ट के कैप्शन से साफ है कि इस मंडे को वो कुछ सरप्राइज देने वाले हैं. बता दें कि अली फजल ने 2020 में कोविड-19 के दौरान ऋचा चड्ढा से शादी की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो अली अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर सुर्खियों में हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)