Richa Chadha-Ali Fazal Marriage: फुकरे एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और एक्टर अली फजल (Ali Fazal) की शादी की खबर सामने आई है. दोनों की लव स्टोरी जल्दी ही एक बंधन में बंधकर पूरी हो जाएगी. लव कपल एक दूसरे को कई साल से डेट कर रहे हैं. ऐसे में जब भी दोनों से शादी को लेकर सवाल किए जाते तो दोनों मुकर जाते थे, लेकिन अब कपल जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. इस बार ऋचा चड्ढा ने खुद एक इंटरव्यू में इसी साल दुल्हन बनने की ख्वाहिश जाहिर की है. 


एक्टर अली फजल (Ali fazal) से शादी करने के सवाल पर इस बार ऋचा खुलकर बोली हैं. उन्होंने आखिर वो बात कर दी है, जिसे फैंस लंबे समय से सुनना चाहते थे. ऋचा चड्ढा ने बताया की वो दोनों कब शादी करने वाले हैं.  दोनों की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बी-टाउन में एक और शाही वेडिंग के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 






ऋचा चड्ढा और अली फजल (Ali Fazal Richa Chadha Dating) एक दूसरे को साल 2013 से डेट कर रहे हैं. दोनों की लव स्टोरी फिल्म फुकरे की शूटिंग से शुरू हुई थी. दोनों की रिलेशनशिप को करीब 9 साल हो गए हैं. ऋचा, एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो साल 2020 से ही शादी करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हो नहीं पा रही है. कभी कोरोना तो कभी किसी और वजह से हमारी शादी टलती जा रही है. लेकिन हम दोनों साल 2022 में शादी कर लेंगे. हालांकि ऋचा ने शादी की डेट को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा लेकिन अगले तीन महीनों में 'गुड्डू भैया' उनके घर बारात लेकर पहुंच सकते हैं. 






आपको बता दें कि ऋचा और अली दोनों फुकरे 3 (Fuckrey 3) में साथ नजर आने वाले है. फैंस उनकी इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार है. इस बीच लव कपल सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटो और वीडियो साझा करते रहते हैं. दोनों के बीच जबरदस्त केमैस्ट्री है. 


अली फजल बॉलीवुड की कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनको असली पहचान अमेजन प्राइम वेब सीरीज लिस्ट मिर्जापुर (Mirzapur) से मिली. इस सीरीज में अली फजल ने गुड्डू भैया (Guddu Bhaiya) का किरदार निभाया था. इस सीरिज का सीजन 3 जल्द आने वाला है. 


Prem Chopra Death Rumors: अपने मरने की खबर पर बोले Prem Chopra, 'सुबह से कई लोग कर चुके हैं फोन...'


जब Amitabh Bachchan के साथ इंटिमेट सीन कर रात भर रोईं ये एक्ट्रेस, गाने में दिखी थी 'बवाल' केमिस्ट्री