Academy Nominees Luncheon: एक्टर अली फजल बॉलीवुड में नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. वह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के सदस्य हैं. सोमवार को अली फजल ने लॉस एंजेलिस में ऑस्कर नॉमिनीज के लिए आयोजित लंच में हिस्सा लिया, जहां पर उनकी मुलाकात हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज से हुई. उन्होंने तुरंत इस खास पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसकी झलक अपने फैंस को भी दिखाई.


टॉम क्रूज के साथ शेयर की फोटो
अली फजल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टॉम क्रूज के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आज एकेडमी लंच से खास मूमेंट. रियल ओजी टॉम क्रूज के साथ, जो प्रतिभाओं से भरे रूम में बेहद दयालू थे. उन्होंने मुझे एडवाइज दी, जिसे मैं जिंदगीभर संजोकर रखूंगा'.






ऑस्कर के लिए इंडिया से हुए तीन नॉमिनेशन 
ऑस्कर 2023 के लिए इस साल इंडिया से तीन नॉमिनेशन हुए हैं. पहली फिल्म एसएस राजामौली की 'आरआरआर' है जिसके गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट विसपर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट और शौनक सेन की 'ऑल द ब्रीद्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है. अली फजल ने टॉम क्रूज के अलावा शौनक सेन और गुनीत मोंगा के साथ अपनी फोटोज पोस्ट की हैं. उन्होंने कैप्शन के आखिर में लिखा, 'शौनक सेन और गुनीत मोंगा ने कमाल कर दिया.


'फुकरे 3' में काम करने से किया मना


कुछ दिनों पहले सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'फुकरे' के तीसरे पार्ट का पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें अली फजल नजर नहीं आए. इसके बाद उन्होंने एक स्टेंटमेंट जारी करते हुए फैंस को बताया कि वह 'फुकरे 3' का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'तो ज़फर आएगा या नहीं? सब यही पूछ रहे हैं बार-बार. सॉरी साथियों, इस बारी नहीं. ज़फर भाई को कभी गुड्डू भइया भी बनना पढ़ता है. मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन समय और शेड्यूल ने मुझे इसकी अनुमति नहीं दी. मैं भविष्य में किसी मोड़ पर वापस आऊंगा, शायद आपकी अपेक्षा से पहले'. 


यह भी पढ़ें-Spider Man 4: स्पाइडर मैन बन धमाल मचाएंगे टॉम हॉलैंड, पार्ट-4 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट