अनुराग कश्यप मामला: ऋचा चड्ढा को मिला अली फजल का साथ, एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा ये खास नोट
पायल घोष और अनुराग कश्यप विवाद में नाम शामिल होने ऋचा चड्ढा खफा हैं. उन्होंने इस पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है. इस मामले में ऋचा के पार्टनर अली फजल ने उनका सपोर्ट किया है. उनका कहना है कि ऋचा हमेशा महिलाओं के लिए खड़ी रही हैं.
एक्ट्रेस पायल घोष ने दो दिन पहले फिल्मेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया. उन्होंने ये भी कहा कि अनुराग ऋचा चड्ढा सहित कई एक्ट्रेस के साथ इंटिमेट हो चुके हैं. इसके बाद ऋचा ने अपने वकील के जरिए बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि वह इन आरोपों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और अपने कानूनी अधिकारों के तहत काम करेंगी. अब एक्टर अली फजल ने ऋचा का सपोर्ट किया है. ऋचा और अली रिलेशनशिप में हैं और बहुत जल्द शादी करने वाले हैं.
अली फजल ने इंस्टाग्राम पर ऋचा के सपोर्ट में एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने काह कि वह 'सच्चाई और न्याय' में विश्वास रखते हैं. अली ने अपनी पोस्ट में लिखा,"मेरे प्यार, तुम वो हो जो महिलाओं के लिए बार-बार खड़ी हुई हो, आज तुम इस अग्नि परीक्षा से गुजर रही हो. और फिर भी, तुम हमेशा की तरह मजबूत बनकर आते हो. मेरे साथी, तुम्हारा लचीलापन, तुम्हारी दयालुता और सहानुभूति कई लोगों को छू गई है, और मुझे उस वक्त को देखने का सौभाग्य मिला है, जबसे मैंने तुम्हें जाना हैं."
ऋचा पर गर्व करते हैं अली
अली ने ऋचा के लिए आग लिखा कि एक बराबरी का समाज बनाने के लिए तुमने लड़ा है, वो किसी की नफरत से नहीं टूटे हैं. तुमने अपनी कला को बेहतरी से रखा और हिम्मत दिखाई है. उन्होंने लिखा,"मैं तुम पर गर्व करता हूं क्योंकि मुझे पता है कि तुम जरूरतमंदों की मदद के लिए नहीं रुकोगी. विशेष तौर पर महिलाएं, जो अपनी आवाज को कई पितृसत्ता व्यवस्था में खो गई है.
यहां देखिए अली फजल का पोस्ट-
महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत
अली ने आगे लिखा,"मेरा मानना है कि हर आवाज को सुना जाना चाहिए. मैं असहमति में विश्वास करता हूं. लेकिन मैं सत्य और न्याय की शक्ति में भी विश्वास करता हूं. वे सच में मजबूत हैं. मैं बोलने के अपने अधिकार का उपयोग करने में विश्वास करता हूं लेकिन पूरी जिम्मेदारी के साथ. मेरा मानना है कि एक समाज के रूप में हमें अपनी महिलाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता है. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं."
कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं जरीना वहाब ऑक्सीजस सपोर्ट पर, पांच दिन से अस्पताल में भर्ती