Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: मदरहुड एंजॉय कर रही आलिया भट्ट अब फिल्मों में कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’  में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. फिल्म के एक रोमांटिक गाने की शूटिंग की भी तैयारी हो रही है. दिलचस्प बात ये है कि गाने में आलिया के लुक का रेफरेंस पॉइंट चांदनी से दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का लुक था. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का रोमांटिक सॉन्ग जोड़ी करण जौहर का अपने गुरु और मेंटर यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि होगी.


आलिया के रोल मॉडल के रूप में श्रीदेवी को चुना गया
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने यश चोपड़ा की चांदनी में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के रोल मॉडल के रूप में श्रीदेवी को चुना है.मनीष मल्होत्रा शिफॉन की साड़ी में श्रीदेवी की तरह आलिया को स्टाइल करेंगे. प्रीतम के एक प्रेम गाथा के इमोशन में आलिया मिनिमल लुक में दिखेंगी.


करण जौहर भी ‘रॉकी और रानी...’ से कर रहे कमबैक
इस फिल्म से आलिया के अलावा करण जौहर भी सात साल बाद डायरेक्शन में कमबैक कर रहे हैं. करण की आखिरी डायरेक्ट की हुई फिल्म 2016 में आई ‘ए दिल है मुश्किल थी’.  वहीं जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, इसकी रिलीज की तारीख बार-बार बदल रही है लेकिन कहा जा रहा है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’  जुलाई 2023 में रिलीज होगी.






फिल्म में धर्मेंद्र,जया और शबना आजमी का भी अहम रोल
रणवीर और आलिया के साथ, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में वेटरन एक्टर धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में हैं. ये पहली बार है जब करण धर्मेंद्र और शबाना आजमी को डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शबाना आलिया की दादी की भूमिका निभाएंगी, जबकि जया रणवीर की दादी के रूप में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा की वजह से जेल पहुंची थीं राखी, अब इस बात के लिए कर रही हैं उनका शुक्रिया