Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Film: एक्टर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स हैं. दोनों की एक्टिंग को काफी सराहा जाता है. आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी हो या रणबीर कपूर की एनिमल उनकी मूवीज को फैंस ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया. हालांकि, 2024 इस मामले थोड़ा अलग रहा.
आलिया की एक फिल्म हुई रिलीज
आलिया भट्ट की 2024 में जहां सिर्फ एक फिल्म रिलीज हुई, वहीं रणबीर कपूर की तो एक भी फिल्म थिएटर में नहीं दिखी. आलिया भट्ट की 'जिगरा' रिलीज हुई थी जो कि फ्लॉप रही थी. फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. आलिया खुद भी फिल्म की प्रोड्यूसर थीं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर विवाद भी हुआ था.
आइए अब जानते हैं आने वाला नया साल 2025 उनके लिए कैसा होने वाला है.
आलिया की रिलीज होगी ये फिल्म
2025 में अभी तक आलिया की एक ही फिल्म है Alpha जो रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म शरवरी वाघ भी नजर आएंगी. ये YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में दो फीमेल सुपर एजेंट्स की कहानी होगी. फिल्म को लेकर काफी बज और उम्मीदें हैं.
वहीं रणबीर कपूर की बात करें तो 2025 भी उनके लिए फैंस के लिए निराश करने वाला है. अभी तक 2025 में उनकी किसी फिल्म रिलीज को लेकर कोई अपडेट नहीं है. रणबीर की 2026 में दो फिल्में रिलीज होंगी. फिल्म रामायण-पार्ट 1 और लव एंड वॉर. लव एंड वॉर में आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. फिल्म में विक्की कौशल भी अहम रोल में हैं. फिल्म को संजय लीला भंसाली बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है.
वहीं रामायण के पार्ट 1 की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है. फिल्म में रणबीर राम के किरदार में हैं और सई पल्लवी सीता के रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- बचपन में इस हरकत पर पिता सलीम ही नहीं घर के शेफ से भी खूब पिटे थे सलमान खान, जानें दिलचस्प किस्सा