न्यूयॉर्क में आलिया-रणबीर ने साथ में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
आपको बता दें कि ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. यही वजह है कि रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा साहनी और उनके पति भारत साहनी ने भी न्यूयॉर्क में ही न्यू ईयर का स्वागत किया.
![न्यूयॉर्क में आलिया-रणबीर ने साथ में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, वायरल हो रही हैं तस्वीरें Alia bhatt and Ranbir kapoor celibrates New Year in new York न्यूयॉर्क में आलिया-रणबीर ने साथ में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, वायरल हो रही हैं तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/06124246/ALIA-RANBIR-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इश्क के चर्चे दिन ब दिन ज़ोर पकड़ते जा रहे हैं. हाल ही में रणबीर और आलिया न्यूयॉर्क में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद भारत लौटे हैं. दोनों एक साथ एयरपोर्ट पर नज़र आए थे. अब आलिया-रणबीर की न्यूयॉर्क वेकेशन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों एक दूसरे के काफी करीब नज़र आ रहे हैं.
न्यूयॉर्क की गलियों में घूम रहे रणबीर और आलिया एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय करते नज़र आए हैं. तस्वीर में उनके साथ एक और शख्स भी दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. यही वजह है कि रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा साहनी और उनके पति भारत साहनी ने भी न्यूयॉर्क में ही न्यू ईयर का स्वागत किया.
सोशल मीडिया पर कपूर परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहीं आलिया भट्ट की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. नीतू कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें आलिया कपूर फैमिली के साथ दिखाई दे रही हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी साथ में काम कर रहे हैं. खबरें हैं कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है.
हाल में कई बार छुपाते-छुपाते भी आलिया, रणबीर से अपने रिश्तों पर काफी कुछ कह गईं हैं. हालांकि साफ साफ लफ्जों में न रणबीर और न ही आलिया ने अब तक अपने रिश्तों पर कोई प्रतिक्रिया दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)