रणबीर कपूर या आलिया भट्ट कौन है ज्यादा अमीर? बंगला- गाड़ी... किसके पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी?
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही फिल्मों में एक्टिव हैं. दोनों फिल्मों से तगड़ी कमाई करते हैं. आइए जानते हैं आलिया और रणबीर में से कौन अमीर है.
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor: एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. दोनों की एक्टिंग और फिल्में फैंस काफी पसंद करते हैं. कपल फिल्मों से तगड़ी कमाई करते हैं और रियल लाइफ में लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन करते हैं. आइए जानते हैं दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है और किसकी कितनी नेटवर्थ है.
कितनी है रणबीर कपूर की नेट वर्थ?
लाइव मिंट की रिपोर्ट से अनुसार, रणबीर कपूर 345 करोड़ के मालिक हैं. रणबीर एक फिल्म का 50 करोड़ तक चार्ज करते हैं. इसी के साथ वो फिल्म प्रॉफिट में से भी परसेंटेज लेते हैं. इसी वजह से रणबीर की साल की कमाई 30 करोड़ रुपये है.
लग्जरी गाड़ियों का है रणबीर को शौक
रणबीर लग्जरी कार, डिजाइनर फैशन स्टेटमेंट पर काफी खर्च करते हैं. उनके पास रॉल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज GL, रेंज रोवर, लेक्सस, BMW X6, ऑडी RS7 और लैंड क्रूजर जैसी कार हैं. उनका बांद्रा में 4 BHK फ्लैट भी है. जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनका पुणे में भी 13 करोड़ का अपार्टमेंट है. उनकी नेट वर्थ हर साल 40 परसेंट बढ़ रही है.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट कमाती हैं इतना
वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की नेट वर्थ तकरीबन 299 करोड़ है. वो हर फिल्म का 20 करोड़ तक चार्ज करती हैं. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से वो 1-2 करोड़ कमाती हैं.
वो फिल्म प्रोडेक्शन Eternal Sunshine Productions भी चलाती हैं. वो फैशन ब्रांड भी चलाती हैं. उन्होंने नायका, स्टाइल क्रेकर और सुपर बॉटम्स में भी इंवेस्ट किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आलिया का मुंबई में 32 करोड़ का अपार्टमेंट है. साथ ही लंदन में 25 करोड़ का घर है. उनकी लग्जरी कार में BMW7 और लैंड रोवर, Audi A6 शामिल हैं.
बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी. दोनों ने अपने घर में ही शादी की थी. कपल की एक बेटी है. बेटी का नाम उन्होंने राहा रखा है. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी संग किया था डेब्यू, सुपरस्टार का है बेटा, अब कैटरिंग का काम कर रहा है ये एक्टर, पहचाना क्या?