Neetu Kapoor's Reaction On Ranbir-Alia Pregnancy: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल कहे जाते हैं. दोनों ने 5 साल एक दूसरे को डेट किया है. बीते 14 अप्रैल को ही दोनों करीबी रिश्तेदार, परीवारवाले और दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधे थे. अब शादी के दो महीने बाद दोनों की जिंदगी में एक नन्हा मेहमान आने वाला है. इस खबर पर जूनियर कपूर की होने वाली दादी यानी नीतू कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपनी वैनिटी वेन से निकलकर पैपराजी से बात करती नजर आ रही हैं. इस दौरान सभी पैपराजियों ने उन्हें दादी बनने की शुभकामनाएं दी. इस पर नीतू कपूर पहले तो अपनी खुशी जाहिर होने से खुद को रोकती दिखीं और बेटे की आने वाली फिल्मों को लेकर कहा 'अभी पहले शमशेरा और ब्रह्मास्त्र'. इसके बाद जब पैपराजियों ने दोबारा उन्हें बधाई देते हुए पूछा कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तब एक्ट्रेस भावुक दिखीं और सभी का शुक्रिया अदा करती नजर आईं.






आलिया ने पोस्ट शेयर कर सुनाई गुड न्यूज
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अस्पताल के एक बेड पर लेटी हुई हैं और उनके सोनोग्राफी की झलक दिख रही है. रणबीर भी उनके पास बैठे हैं और उसी तरफ देख रहे हैं. अल्ट्रासाउंड की स्क्रीन पर एक दिल बना हुआ है. इस दौरान आलिया के चेहरे पर प्रेग्नेंसी वाली खुशी साफ झलक रही है. इसके अलावा ऐक्ट्रेस ने दूसरी फोटो भी पोस्ट की है. इसमें शेर, शेरनी अपने बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं, जो एक प्रॉपर फैमिली पिक्चर है. तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'हमारा बेबी.... जल्द आ रहा है'. बस इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है.


यह भी पढ़ें-


Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां


Box Office Collection: Jug Jugg Jeeyo ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर की धांसू कमाई, यहां जानें कुल कमाई