Alia-Ranbir Baby Girl: घर आई नन्ही परी...कपूर खानदान में गूंजी किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेटी को जन्म
Alia-Ranbir Baby Girl: कपूर खानदान में खुशियों ने दस्तक दी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है.
![Alia-Ranbir Baby Girl: घर आई नन्ही परी...कपूर खानदान में गूंजी किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेटी को जन्म Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Welcome a Baby girl See Alia Bhatt Baby First Photo Alia-Ranbir Baby Girl: घर आई नन्ही परी...कपूर खानदान में गूंजी किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेटी को जन्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/bb92a230d831e22ba505248d7bbdb87a1667702345904276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia-Ranbir Baby Girl: बॉलीवुड में फैंस के सबसे चहेते कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पेरेंट्स बन चुके हैं. आलिया ने मुंबई केएच.एन रिलायंस हॉस्पिटल अस्पताल में एक प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म दिया है. जिसके बाद पूरे कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. बता दें कि आलिया को रविवार सुबह 8.20 मिनट पर मुंबई के एच. एन. रिलायंस अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इस वक्त रणबीर कपूर भी अस्पताल में मौजूद हैं. विश्वसनीय सूत्र ने आलिया के बेटी को जन्म देने की बात बताई है. आलिया और रणबीर ने फिलहाल मम्मी-पापा बनने का अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है.
आलिया ने दिया बेबी को जन्म
दरअसल जब से आलिया की मां बनने की खबर सामने आई हैं. तभी से फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा फैंस भी बेसब्री से उनके बेबी का दुनिया में आने का इंतजार कर रहे थे. आज सुबह आलिया ने रिलायंस अस्पताल में बेबी को जन्म दिया है. फिलहाल बेबी और आलिया दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं. वहीं बेबी की डिलीवरी से पहले आलिया मे धूमधाम से गोद भराई का जश्न मनाया था. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें आलिया खूबसूरत येलो कलर के सूट में नजर आई थीं. जिसमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो चेबरे पर साफ झलक रहा था.
View this post on Instagram
इस साल शादी के बंधने में बंधे थे आलिया-रणबीर
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी बहुत सादगी से उनके घर पर की गई थी. जिसमें आलिया नो मेकअप लुक में नजर आई थीं. दोनों की इस शादी को फैंस का भी काफी प्यार मिली था.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)